
भुज-बांद्रा टर्मिनस और भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेनों की गति में वृद्धि
सूरत. पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली-पालनपुर सेक्शन पर ट्रेक डबलिंग कार्य पूर्ण हो गया है। इसके चलते इस सेक्शन पर दो भुज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेनों की गति में वृद्धि करने का निर्णय किया हैं। इसके कारण इन ट्रेनों के परिचालन समय में सामाख्याली-पालनपुर सेक्शन पर आंशिक बदलाव किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 8 मई से तथा ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 5 मई से भुज से शाम 5.40 बजे के स्थान पर 5.50 बजे रवाना होकर गांधीधाम शाम 6.50 बजे, भचाउ शाम 7.42 बजे, सामाख्याली शाम 7.58 बजे, आडेसर रात 8.43 बजे, राधनपुर रात 9.41 बजे, दियोदर रात 10.13 बजे पहुंचेगी। अन्य सभी स्टेशनों पर पहुंचने और रवाना होने का समय यथावत रहेगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई से भुज से शाम 5.55 बजे के स्थान पर शाम 6.05 बजे रवाना होकर अंजार शाम 6.39 बजे, आदिपुर शाम 6.50 बजे, गांधीधाम शाम 7.15 बजे, भचाउ रात 8.02 बजे, सामाख्याली रात 8.27 बजे, सांतलपुर रात 9.43 बजे, राधानपुर रात 10.20 बजे पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान का समय यथावत रहेगा।
Published on:
04 May 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
