मटकीफोड़ कार्यक्रम के दौरान करतब में एक युवक का चेहरा झुलस गया।
सूरत
शहर में चारों ओर कृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कॉलेज परिसरों, स्कूलों में भी जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन्माैष्ट मी के दिनों में युवाओं में खासा उत्साह रहता है। लेकिन हर साल इस उत्साह के साथ में ही जान का ख़तरा भी रहता है और दहीहांडी में दुखद घटनाएं घटती है।
सूरत में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। एस.डी जैन कॉलेज में मटकीफोड़ कार्यक्रम में य़ुवक ने स्टंट किय़ा जिसमें मुंह से पेट्रोल उड़ाने और हवा में आग लगाना था। कार्यक्रम के दौरान मुंह से ज्वलनशील पदार्थ हवा में उड़ाकर आग लगाने से एक युवक का चेहरा झुलस गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा कॉलेज कैंपस में गोविंदा रे गाने पर मस्ती कर रहे हैं. इस बीच कुछ युवक पिरामिड आकार में एक-दूसरे के ऊपर खड़े हैं और एक युवक आग से करतब दिखा रहा है. युवक ने लौ जलाई जो उसके मुँह तक पहुँची और उसके चारों ओर लिपट गई। आग लगने पर लोगों में काफी चिल्लम चिल्ली मच गई।
सौभाग्य से आग तुरंत बुझ गई और बड़ा हादसा टल गया। खतरनाक स्टंट करना वाकई उसे करने वाले और देखने वाले लोगों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।