23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE MAIN : जेईई मेन-2 में सूरत के कई विद्यार्थी टॉप-100 में शामिल

सूरत. देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ली गई JEE MAIN जेईई मेन-2 परीक्षा का शनिवार को वेबसाइट पर परिणाम देख सूरत के विद्यार्थी खुश हो उठे। सीए के बाद अब सूरत जेईई में चमकने लगा है। शहर के कई विद्यार्थियों ने इंडिया टॉप-100 तो कई ने इंडिया टॉप-1000 में रैंक हासिल कर शहर और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification
JEE MAIN : जेईई मेन-2 में सूरत के कई विद्यार्थी टॉप-100 में शामिल

JEE MAIN : जेईई मेन-2 में सूरत के कई विद्यार्थी टॉप-100 में शामिल

देश के आईआईटी-एनआईटी में दाखिले के लिए एनटीए की ओर अप्रेल में JEE MAIN जेईई मेन-2 परीक्षा का आयोजन किया था। देशभर के नौ लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें सूरत से 14 हजार और गुजरात से 90 हजार विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। बुधवार को वेबसाइट पर इस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इसमें सूरत के पी.पी. सवाणी स्कूल के सुभाष मालविया ने पीडब्ल्यूडी श्रेणी में 98.95 परसेंटाइल के साथ देश में पांचवां और ध्रुव पानसुरिया ने 99.95 परसेंटाइल के साथ देश में 50वां स्थान हासिल किया है। स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने 99, 72 विद्यार्थियों ने 95, 164 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल के साथ परीक्षा पास की है। इसके अलावा निश्चिय अग्रवाल ने 100 परसेंटाइल हासिल कर देश में 36वां और रौनव पुरी ने 99.99 परसेंटाइल के साथ देश में 96वां स्थान हासिल किया है। मेघ शाह ने 391वां, अर्ष जैन ने 394वां, तथ्य वघासिया ने 515वां, यश कृषनानी ने 896वां स्थान हासिल किया है। श्रीस्वामीनारायण एकेडमी के 40 विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं। स्कूल के जयराज लाड ने 99.18, आदित्य दयाल ने 99.14, तीर्थ कानाणी ने 98.47, विनीत जेठाणी ने 98.04, महक जरीवाला ने 94.25 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

- कट ऑफ 90.77 परसेंटाइल पर अटका :
इस बार JEE MAIN जेईई मेन का कट ऑफ 90.77 परसेंटाइल पर अटका है। इससे अधिक अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थी जून में होने वाली जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं। सूरत से कई सारे विद्यार्थियों ने 90.77 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल जेईई एडवांस के लिए योग्य साबित हुए हैं।
- गलतियां सुधारी :
जनवरी में हुई जेईई मेन-1 में जो गलतियां की थी, उसमें सुधार किया। जेईई-2 में उन गलतियों को नहीं दोहराया, इसी के परिणाम स्वरूप 100 परसेंटाइल मिला है। जबकि पहली परीक्षा में 99.998 परसेंटाइल अंक थे।
- निश्चिय अग्रवाल, 36वां स्थान, जेईई मेन-2
- परीक्षा पर फोकस :
जेईई-1 के समय बोर्ड परीक्षा का तनाव था, इसलिए इसमें कम स्कोर कर पाया था। बोर्ड परीक्षा पूरी होने के बाद अप्रेल में सिर्फ जेईई-2 पर ध्यान केंद्रित किया। इस वजह से 99.99 परसेंटाइल मिले।
- रौनव पुरी, 96वां स्थान, जेईई मेन-2