
SURAT NEWS : किन्नर का स्कूटर रेलवे ब्रिज से गिरा कर तोड़ दिया
सूरत. डिंडोली इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो जनों ने किन्नर का नया स्कूटर तोड़ दिया। दोनों मध्यरात्रि बाद तड़के करीब तीन बजे किन्नर के घर गए। बंद दरवाजा खटखटाया किन्नर ने दरवाजा नहीं खोला तो वे उसके स्कूटर घसीटते हुए ले गए। स्कूटर को डिंडोली रेलवे ओवर ब्रिज पर ले गए और वहां से स्कूटर को नीचे फेंक दिया।
स्कूटर की बाड़ी टूट गई। छह दिन पूर्व हुई इस घटना के संबंध में पीडि़त किन्नर ने डिंडोली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रवि आहिरे उर्फ चीरा व सुदाम पाटिल को नामजद किया गया हैं। इन दोनों ने ही 19 वर्षीय किन्नर का स्कूटर तोड़ा था।
दरअसल किन्नर के साथ रहने वाले एक युवक के साथ उनकी दोस्ती थी। मध्यरात्रि बाद दोनों क्यों किन्नर के घर गए थे। इस बारे में पता नहीं चल पाया है। इनमें से रवि उर्फ चीरा हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लिम्बायत व डिंडोली में पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है। रवि व उसके साथी की तलाश जारी है।
सप्ताह पूर्व ही खरीदा था स्कूटर
सूत्रों के मुताबिक 19 वर्षीय किन्नर बसों व ट्रेनों में भीख मांग कर अपनी आजीविका चलता है। उसने कई वर्षो की अपनी बचत एकत्र कर एक सप्ताह पूर्व ही नया स्कूटर लिया था। जिसे रवि व उसके साथ साथी ने ब्रिज से गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
Published on:
10 Nov 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
