26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरण अस्पताल को राज्य में पहले हाथ प्रत्यारोपण की मिली मंजूरी

- 16 से अधिक मरीज हाथ प्रत्यारोपण के इंतजार में

less than 1 minute read
Google source verification
किरण अस्पताल को राज्य में पहले हाथ प्रत्यारोपण की मिली मंजूरी

किरण अस्पताल को राज्य में पहले हाथ प्रत्यारोपण की मिली मंजूरी

सूरत. किरण हॉस्पिटल द्वारा अंग प्रत्यारोपण सेवा में एक और सफलता मिली है। अस्पताल में बोनमैरो, किडनी, लीवर, हृदय, कॉर्निया के बाद अब हाथ प्रत्यारोपण सेवा शुरू की गई है। किरण हॉस्पिटल के विभिन्न ट्रांसप्लांट विभागों में अंग प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं, जिनमें 100 से अधिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट, 30 लिवर ट्रांसप्लांट, 100 किडनी ट्रांसप्लांट, 350 से अधिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट शामिल हैं। किरण अस्पताल के अध्यक्ष मथुर सवाणी ने बताया कि सफल प्रत्यारोपणों की मरीजों की प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर किरण अस्पताल में विभिन्न प्रत्यारोपण कार्यक्रमों की प्रतीक्षा सूची में 150 से अधिक मरीज पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि जब जुलाई माह को अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण माह के रूप में मनाया जा रहा है तब स्वास्थ्य विभाग द्वारा किरण हॉस्पिटल को हाथ प्रत्यारोपण की मंजूरी दी गई है। अभी तक हाथ का प्रत्यारोपण सिर्फ कुछ अस्पताल में ही संभव था, जिसके लिए मरीज को तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जाना पड़ता था। यह सुविधा गुजरात में ही मिलने से हाथ का प्रत्यारोपण संभव हो सकेगा और विकलांग हुए मरीज को राहत मिलेगी। पिछले दिनों गुजरात के 5 मरीजों का हाथ दान किया जा चुका है, अब सूरत के किरण हॉस्पिटल में हाथ का प्रत्यारोपण संभव है। गुजरात के मरीज को अब राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। किरण अस्पताल में 16 से अधिक मरीज हाथ प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं।