scriptCHEATING: जानिए कैसे कागज की गड्डी थमा कर दो लाख ले उड़े ? | Know how to handle paper bags and take away two lakhs in surat ? | Patrika News
सूरत

CHEATING: जानिए कैसे कागज की गड्डी थमा कर दो लाख ले उड़े ?

SURAT NEWS : – कपड़ा व्यापारी के अकाउन्टेंट को बैक के बाहर मिले दो ठग

सूरतSep 18, 2019 / 02:08 pm

Dinesh M Trivedi

CHEATING: जानिए कैसे कागज की गड्डी थमा कर दो लाख ले उड़े ?

CHEATING: जानिए कैसे कागज की गड्डी थमा कर दो लाख ले उड़े ?

सूरत. सहारा दरवाजा इलाके में एक कपड़ा फर्म के अकाउन्टेंट को रूमाल में बंधी कागज की गड्यिां थमा कर दो जनें उससे दो लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में महिधरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कडोदरा आराधना सोसायटी निवासी शिवाकांत पुत्र मनोज तिवारी रिंग रोड स्थित राधाकृष्ण मार्केट के एक व्यापारी के यहां बतौर अकाउन्टेंट काम करता है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे सहारा दरवाजा ट्वीन टावर स्थित सिटी युनीयन बैैक में रुपए निकालने के लिए गया था। लौटते वक्त बैंक के बाहर उसे दो युवक मिले। उन्होंने रुमाल में बंदी गड्डिय़ां दिखाई और उसे बताया कि हमारे में पास साढ़े तीन लाख रुपए है। गांव में हमारी मां बीमार है इसलिए हमें रुपए वहां भेजने है। अगर तुम किसी तरह से रुपए गांव भेज दो हम तुम्हें ५० हजार रुपए देंगे। उसे भरोसे में लेकर दोनों ने उससे उसके दो लाख रुपए ले लिए और साढ़े तीन लाख बता कर रूमाल में बंधा बंडल थमा दिया। शिवाकांत रुपए भेजने के लिए बैंक के अंदर गया और रूमाल खोला तो उपर नीचे के सिर्फ एक एक नोट असली थी शेष नोटों के आकार में कटे कागज के टुकड़े थे। वह बाहर आया तो दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। इस पर उसने पुलिस को खबर की।

Home / Surat / CHEATING: जानिए कैसे कागज की गड्डी थमा कर दो लाख ले उड़े ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो