20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat Crime News; जानिए कहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

वलसाड एसीबी ने संजाण पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल कमलेश पटेल और जीआरडी के जवान को 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। Valsad ACB has arrested Head Constable Kamlesh Patel of Sanjana Police Outpost and GRD jawan on charges of taking bribe of 15,000.

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Sep 29, 2019

Surat Crime News; जानिए कहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

Surat Crime News; जानिए कहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

वलसाड. वलसाड एसीबी (Valsad ACB) ने संजाण पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल कमलेश पटेल और जीआरडी के जवान को 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उमरगाम की संजाण चौकी में तैनात हैडकांस्टेबल कमलेश पटेल और जीआरडी के संतोष सावन सोलंकी ने संजाण में भंगार वाले के यहां जांच की थी। उसके यहां से 40 ड्रम बरामद हुए थे। दोनों ने इसे चोरी का बताया था और मामला दर्ज करने की धमकी दी। ऐसा न करने के लिए 15 हजार रुपए की घूस (Bribe) मांगी गई। भंगार वाले ने इसकी शिकायत वलसाड एसीबी में दर्ज करवाई। इसके बाद रविवार को एसीबी ने ट्रैप लगाया और संजाण चौकी के बाहर ही हैड कांस्टेबल की ओर से 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए ग्राम्य रक्षक दल के संतोष सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में हैड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एसीबी कार्यालय में लेकर जाने के बाद पूछताछ की। एसीबी के अनुसार फरियादी ने ऑनलाइन कॉल करके यह शिकायत की थी।

Must Read Related News;

SURAT NEWS: बिल्डर से घूस लेते दो जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार

दो गांवों के सरपंचों को एसीबी ने किया गिरफ्तार

बिस्कुट की आड़ में जा रही शराब बरामद
वलसाड. एलसीबी ने देगाम के पास एक वैन में बिस्कुट की आड़ में छुपाकर ले जा रही शराब पकड़ी है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। एलसीबी ने बताया कि रविवार को देगाम रोड पर निगरानी के दौरान वैन के तेजी से निकलने पर शंका गई। इसके बाद उसे रोक लिया। जांच करने पर सिर्फ बिस्कुट और दवाएं मिली। फिर पुलिस ने बिस्कुट के बैग खुलवाकर देखा तो अंदर से शराब बरामद हुई। एलसीबी के अनुसार 85 हजार रुपए की शराब बरामद हुई है। इस मामले में आहवा बूटलेगर मोहम्मद पसान को गिरफ्तार किया गया है। बिस्कुट के साथ दवाएं भी जब्त की गई हैं।