
राजस्थान की निजी बस में छिपा कर रखी शराब मिली
सूरत. राजस्थान से सूरत आ रही जोधपुर पासिंग एक निजी बस से भी पूणागाम पुलिस ने अंग्रेजी शराब की ९६ बोतलें बरामद कर ड्राइवर व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। जिनकी कीमत ७६ हजार ८०० रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम नियोल पाटिया के पास नाकेबंदी के दौरान जाखड़ ट्रेवेल्स की निजी बस (आरजे १९ पीसी १४००) को रोका। तलाशी के दौरान बस के पिछले हिस्से की डिक्की में साडिय़ो ंके पार्सल के बीच छिपा कर रखी गई। अलग अलग किस्म की अंग्रेजी शराब की ९६ बोतलें बरामद हुई। इस पर बस के चालक जोधपुर राजस्थान निवासी बैताराम जाट व पार्सल डिक्की में रखने वाले पैसेंजर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी राजू नायक को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में राजू ने बताया कि शराब दिनेश पटेल कहने पर लाया था। वह कहां से शराब लेकर आया और कहां पहुंचाने जा रहा था। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
20 Jun 2019 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
