26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MAHAVRAT: सादगी के साथ मनेगा करवा चौथ का त्योहार

सुहागिन महिलाओं का बड़ा त्योहार करवा चौथ महाव्रत भी इस बार कोरोना महामारी की वजह से सादगी के साथ बुधवार को घरों में ही मनाया जा सकेगा

2 min read
Google source verification
MAHAVRAT: सादगी के साथ मनेगा करवा चौथ का त्योहार

MAHAVRAT: सादगी के साथ मनेगा करवा चौथ का त्योहार

सूरत. सुहागिन महिलाओं का बड़ा त्योहार करवा चौथ महाव्रत भी इस बार कोरोना महामारी की वजह से सादगी के साथ घरों में ही मनाया जा सकेगा। प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह त्योहार बुधवार को है और इस दौरान सामूहिक कार्यक्रमों का अभाव ही रहेगा। हालांकि महिलाएं घरों में अवश्य पांच-सात की संख्या में एकत्र होकर सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर दाम्पत्य जीवन को सुखी, समृद्ध और चिरकाल रखने की कामना के साथ करवा चौथ महाव्रत मनाएगी। इस दौरान सुबह से ही वे शिव-पार्वती की पूजा, सत्यवान-सावित्री की कथा, चंद्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रहेगी।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के मौके पर मनाए जाने वाले करवा चौथ महाव्रत पर बुधवार को व्रती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु एवं सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना मां पार्वती एवं देवाधिदेव भगवान महादेव से करेगी। इस दौरान वे सती सावित्री के समान सत प्राप्ति की प्रार्थना भगवान से करेगी। महाव्रत के मौके पर घरों में चौथ माता की चौकी पर सिंदुर, बिंदी, कंघा, शीशा, चुड़ी आदि श्रृंगार की आकृतियों की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। उसके बाद बड़ी-बुजुर्ग महिलाएं शिव-पार्वती, सत्यवान-सावित्री की कथा सहित अन्य कहानियों का श्रवण उपस्थित अन्य महिलाओं को कराएगी। रात्रि में चंद्रोदय के बाद सभी व्रतधारी महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन और बाद में अघ्र्य अर्पित कर पूजा करेगी। करवा चौथ महाव्रत के लिए आवश्यक पूजा सामग्री व अन्य वस्तुओं की खरीदारी सोमवार को महिलाओं ने की है।

भरुच जिला कार्यकारिणी का गठन


सूरत. भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को भरुच के निकट न्याय मंदिर परिसर में रखी गई। बैठक में एसोसिएशन की भरुच जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कड़ोदरा-सूरत ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयभगवान बल्हारा, गुजरात प्रभारी संदीप शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यकारिणी में नरेश डांगर अध्यक्ष, बजरंग सारस्वत सचिव व अशोक चौधरी कोषाध्यक्ष के अलावा रमेश सोलंकी उपाध्यक्ष तथा विजेंद्र चौधरी को मीडिया प्रभारी बनाया है।

66 यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. श्रीसाधुमार्गी जैन संघ, सूरत की ओर से आचार्य नानेश पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन भटार रोड पर समता भवन में सूरत रक्तदान केंद्र टीम के सहयोग से किया गया और सिमें 66 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में श्रीसाधुमागी जैन संघ, समता भवन ट्रस्ट, समता महिला मंडल, समता बहु मंडल आदि संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।