27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीआरएफ के साथ रेल कर्मचारियों की मॉक ड्रिल

पश्चिम रेलवे के मुम्बई रेल मंडल से सेफ्टी टीम ने मंगलवार को उधना स्टेशन पर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने के...

2 min read
Google source verification
Mock drill of rail employees with NDRF

Mock drill of rail employees with NDRF

सूरत।पश्चिम रेलवे के मुम्बई रेल मंडल से सेफ्टी टीम ने मंगलवार को उधना स्टेशन पर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद किए जाने वाले रेस्क्यू की मॉक ड्रिल की। इसमें एनडीआरएफ के ४६ और रेलवे के ३९ कर्मचारियों ने घायलों को कोच से निकालकर मेडिकल कैम्प तक ले जाने की व्यवस्था की।

मंगलवार दोपहर ढाई बजे उधना स्टेशन पर हूटर बजा और कंट्रोल मैसेज में उधना स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना दी गई। सूरत और उधना स्टेशन पर कार्यरत सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुए। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। उनके कमांडेंट अपने 45 जवानों के साथ उधना स्टेशन पहुंचे।

उन्होंने रेल कर्मचारियों के साथ ट्रेन के पैसेंजरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। कोच को काटने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया। सूरत स्टेशन के डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि ८५ से अधिक जवानों और रेल कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल में कार्य किया। इसके लिए मुम्बई मंडल कार्यालय के सेफ्टी विभाग से छह-सात अधिकारी सूरत आए थे।

न्यू सिविल से फरार हो गई महिला कैदी

अपहरण और देह व्यापार के मामले में पकड़ी गई एक महिला कैदी मंगलवार दोपहर न्यू सिविल अस्पताल में लोक रक्षक दल की महिलाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गई। इस संबंध में खटोदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अमरोली कोसाड़ आवास निवासी लालती उर्फ कस्तूरी सहानी (20) को अठवा लाइंस पुलिस ने एक लडक़ी का अपहरण कर उससे देह व्यापार करवाने के मामले में पकड़ा था। तब से वह लाजपोर जेल में बंद थी। किसी महिला रोग से ग्रसित होने पर उसे मंगलवार दोपहर न्यू सिविल अस्पताल लाया गया था।

महिला लोक रक्षक कृष्णा पटेल ने दोपहर १२ बजे उसे गायनेक विभाग के बाहर बिठा दिया। ओपीडी में भीड़ होने के कारण वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच, कृष्णा डॉक्टर के कक्ष में मरीजों को देखने गई तो मौका देखकर लालती वहां से फरार हो गई। कृष्णा ने पूरे परिसर में उसे ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उसने खटोदरा पुलिस को सूचना दी। खटोदरा पुलिस ने बताया कि लालती उतरप्रदेश के बनारस जिले के लूरपुर गांव की मूल निवासी है। उसकी खोज की जा रही है।

पहले भी हुई थी फरार

सूत्रों का कहना है कि लालती पहले भी एक बार फरार हुई थी। तब भी उसे जेल से उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल लाया गया था। मौका देखकर वह भाग निकली थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे सगरामपुरा क्षेत्र में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया था।