
SURAT VIDEO NEWS : बारेजा सहकारी मंडली के तीन जनों से मिली भगत कर हो रही थी नीम कोटेड यूरिया की कालाबाजारी
सूरत. कृर्षि उपयोग के लिए आरक्षित नीम कोटेड यूरिया के औद्योगिक उपयोग का रैकेट अहमदाबाद के निकट बारेजा गांव की सहकारी मंडली के दो जनों की मिलीभगत से चलाया जा रहा था।
क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट से जुड़े पांच जनों को प्रिवेंशन ऑफ ब्लैकमार्केटिंग एंड मेंटनेंस ऑफ सप्लाई एसेंसीयल कमोडिटी (पीबीएम एक्ट) के तहत कार्रवाई कर पांच जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पालनपुर पाटिया रामदेव नगर सोसायटी निवासी हिमांशु भगतवाला, महिधरपुरा सुथार फलिया निवासी उमेश अनाजवाला, अहमदाबाद जिले के बारेजा गांव निवासी संदीप देसाई, विक्रम राणा व याकूब शाह दीवान मिल कर यूरिया की कालाबाजारी का रैकेट चला रहे थे।
सूरत स्थित कृषक भारती से नीम कोटेड यूरिया बारेजा सहकारी किसान मंडली को भेजा जाता है। जिसका का ट्रांसपोर्टेशन उमेश की ट्रकों में होता था। सचिन इंडस्ट्रियल पार्क स्थित जीया टेक्स कैम के संचालक हिमांशु ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक उमेश, बारेजा सहकारी मंडली के सचिव संदीप, क्लर्क विक्रम व स्टोर कीपर याकूब को अपने साथ मिलाया था।
कृभको से निकला यूरिया सचिन में हिमांशु के गोदाम में पहुंचाया जाता था। वहां यूरिया के थैले बदल कर हिमांशु विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों को बेचता था। पांचों आरोपियों को पुलिस ने राजकोट, पोरबंदर, नडियाद, जामनगर व मेहसाणा जेलने की कवायद शुरू की है।
यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस इससे पहले भी पुलिस ने दो बार नीम कोटेड यूरिया की कालाबाजरी के मामलों में पीबीएम एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। वहीं राशन के अनाज की कालबाजारी को लेकर 19 आरोपियों के खिलाफ पीबीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी हैं।
यह था मामला
गत 26 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीया टैक्स कैम पर छापा मारा था। पुलिस को वहां से नीम कोटेड यूरिया की 39 बोरे बरामद हुए थे। इसके अलावा 541 खाली बोरे भी मिले थे। नीम कोटेड यूरिया का औद्योगिक ईकाईयों में उपयोग होने का मामला सामने आने पर पुलिस ने हिमांशु भगतवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
------------------
Published on:
16 May 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
