22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA NEWS IMPACT : सूरत व सिरोही के बीच नई बस सेवा शुरू

- सूरत में बसे राजस्थान के सिरोही क्षेत्र के प्रवासियों को मिलेगी राहत- कोरोना में बसे बंद होने के बाद से पत्रिका बना था प्रवासियों की आवाज

2 min read
Google source verification
PATRIKA NEWS IMPACT : सूरत व सिरोही के बीच नई बस सेवा शुरू

PATRIKA NEWS IMPACT : सूरत व सिरोही के बीच नई बस सेवा शुरू

सूरत. राजस्थान रोजवेज के सिरोही डिपो द्वारा सूरत में लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। शनिवार शाम सिरोह से रवाना होकर सूरत पहुंची बस रविवार रात सात बजे सूरत सैन्ट्रल बस स्टैण्ड से सिरोही के लिए रवाना हुई। परिचालक भंवरलाल व चालक रमजान ने बताया कि बस सूरत से वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, रेवदर, अनादर व सिरोड़ी होते हुए सुबह सात बजे सिरोही पहुंचेगी।

सिरोही फिर शाम को पांच बजे सूरत के लिए रवाना होगी। टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है। यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट समेत विभिन्न माध्यमों से बुकिंग कर सकते है। गौरतलब हैै कि दो साल पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगने पर सूरत से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए गुजरात व राजस्थान रोडवेज द्वारा संचालित सभी नियमित बस सेवाएं बंद कर दी गई थी।

हालात सामान्य होने पर राजस्थान रोड वेज द्वारा कुछ बसे शुरू की गई लेकिन गुजरात रोडवेज द्वारा संचालित कोई भी बस शुरू नहीं की गई थी। इस संबंध में प्रवासी समाजसेवी ने भरत रावल ने गुजरात और राजस्थान रोडवेज के विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन देकर बस सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग की थी। पत्रिका ने इस संबंध में समय समय पर खबरें प्रकाशित कर प्रवासियों की आवाज बुलंद की थी।
-------------------

दो बच्चों की माता के सात पति के मित्र ने की छेड़छाड़

सूरत. जहांगीरपुरा क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की माता के साथ उसके पति के मित्र ने घर में घुस कर छेड़छाड़ की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जाहंगीरपुरा एसएमसी आवास निवासी आरोपी रशीद पठान ने अपने मित्र की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की।

वह रात में पीडि़ता के घर में घुस गया और उसके बच्चे की गरदन पर चाकू रख कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन पीडि़ता ने उसका प्रतिरोध किया और उसे लात मारी। इस पर वह बाहर चला गया तो पीडि़ता ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। सुबह मुंबई में रहने वाले पति से बात की और फिर जहांगीरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
---------------