27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी की तीसरी वर्षगांठ पर आज सूरत में कोई आयोजन नहीं

स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर इस बार सूरत में कोई आयोजन नहीं होने जा रहा है। इससे पहले दोनों वर्षगांठ पर सूरत में बड़े...

2 min read
Google source verification
 Smart City

Smart City

सूरत।स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर इस बार सूरत में कोई आयोजन नहीं होने जा रहा है। इससे पहले दोनों वर्षगांठ पर सूरत में बड़े आयोजन हुए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाते हुए २५ जून २०१५ को स्मार्ट सिटी मिशन का ऐलान किया था।

इस ऐलान की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने पुणे में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया था, जबकि सूरत समेत पहले चरण में स्मार्ट हो रहे शहरों ने स्थानीय स्तर पर आयोजन कर इसका जश्न मनाया था। दूसरी वर्षगांठ पर भी मनपा ने आयोजन किया था। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सूरत के लिए गठित कंपनी के पूर्व सीइओ नागराजन ने तीसरी वर्षगांठ को लेकर बड़ी योजनाएं तैयार की थीं। उनके स्थानांतरण के बाद यह जिम्मेदारी मनपा के डिप्टी कमिश्नर सी.वाइ. भट्ट के हिस्से आई।


माना जा रहा था कि तीसरी वर्षगांठ पर सूरत मनपा वृहद स्तर पर आयोजन करेगी और कई बड़े प्रोजेक्ट्स का अनावरण होगा। स्मार्ट सिटी की रिव्यू बैठकों में भी आयुक्त का फोकस प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने पर था। पिछले कुछ समय से जिस तरह की तैयारियां चल रही थीं, उससे आभास होने लगा था कि तीसरी वर्षगांठ की रौनक हल्की रहने वाली है। सूरतीयों को भी यह अंदाजा नहीं था इस बार सूरत मनपा कोई आयोजन नहीं करने जा रही है।

तीन प्रोजेक्ट्स तैयार

मनपा प्रशासन के मुताबिक स्मार्ट सिटी की तीसरी वर्षगांठ पर किसी तरह के आयोजन के लिए केंद्र सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। मनपा प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आइटीएमस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम), एएफसीएस (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम) और स्मार्ट रोड के फेज वन का काम पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी मिशन की कार्यदायी एजेंसी को दी जा चुकी है।

गाइडलाइन नहीं मिली

केंद्र सरकार इस बार राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी वर्षगांठ का आयोजन करने जा रही है। स्थानीय स्तर पर किसी तरह के आयोजन के लिए कोई गाइडलाइन हमें नहीं मिली है। एम. थेन्नारसन, आयुक्त, सूरत मनपा