
Now the print saris ready to be congratulated
सूरत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,काग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सर्जिकल स्ट्राइक के प्रिंट वाली साडिय़ां बनाने के बाद सूरत में अब विंग कमांडर अभिनंदन के प्रिंट वाली साड़ी बनाई गई है। सूरत के एक कपड़ा उद्यमी ने दो दिन पहले पाकिस्तानी विमान के हमले का जवाब देते हुए फ्लाइट गिर जाने के कारण कैद हुए विंग कमांडर अभिनंदन के प्रिंट वाली साड़ी बनाई है। एक दिन में तैयार की गई इस साड़ी में अभिनंदन की तस्वीर है और उनका विमान जवाबी हमले के दौरान किस तरह पाकिस्तानी विमान का पीछा कर रहा है, यह भी चित्र के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है। अभिनंदन की घर वापसी की खुशी में तैयार की गई साड़ी में वेलकम होम अभिनंदन प्रिंट कर उनका स्वागत किया गया है। यह साड़ी बनाने वाले राजू प्रजापति ने बताया कि पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत कर रहा है। अपनी साडिय़ों के माध्यम से उन्होंने भी अभिनंदन का स्वागत करने की कोशिश की है। फिलहाल उन्होंने सैम्पल साडिय़ां तैयार की हैं। वह ऑर्डर के अनुसार साडिय़ां बनाएंगे।
Published on:
04 Mar 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
