
ऑनलाइन टिकट की वेबसाइट कुछ घंटों रही ठप
देश में प्रतिदिन करोड़ों रेलयात्री ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा साधन आइआरसीटीसी की वेबसाइट है। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को गुरुवार सुबह आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद आइआरसीटीसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ई टिकट की बुकिंग अस्थाई रूप से प्रभावित हुई है।
टेक्निकल टीम इस पर कार्य कर रही है। जल्द ही बुकिंग की सेवा शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ यात्रियों का कहना था कि तत्काल की बुकिंग के समय समस्या आने से उनकी टिकटें बुक नहीं हो पाई। वहीं, कई लोगों की टिकटें बुक नहीं होने से परेशानी हुई। 0 दोपहर बाद कार्यरत हुई : आइआरसीटीसी पश्चिम जोन मुम्बई के पीआरओ पिनाकिन ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद वेबसाइट कार्यरत हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में भी इस प्रकार की दिक्कत आई थी। एक बार फिर से नवंबर में सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण स्लीपर, तत्काल बुकिंग के लिए यात्रियों को परेशानी हुई है।
Published on:
24 Nov 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
