
surat
भरुच।भरुच जिले की पानोली जीआईडीसी स्थित एमपी कॉर्पोरेशन कंपनी में रविवार शाम आग लगने से खलबली मच गई। सूचना पर जीआईडीसी पानोली व अंकलेश्वर जीआईडीसी से दमकलकर्मी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानोली जीआईडीसी स्थित एमपी कॉर्पोरेशन कंपनी के प्लांट में रविवार शाम उत्पादन प्रकिया के दौरान किसी कारणों से आग लग गई।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था। कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियो में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पानोली व अंकलेश्वर जीआईडीसी से फायर बिग्रेड की गाडियां स्थल पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी जनहानि का समाचार नहीं मिला है। आग लगने की ठोस वजह समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सकी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
