scriptलोकल यात्रियों के लिए पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शुरू | Passenger and MEMU trains started for local passengers | Patrika News
सूरत

लोकल यात्रियों के लिए पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शुरू

– पश्चिम रेलवे ने 33 आरक्षित ट्रेनों को अनारक्षित में बदला

सूरतMar 04, 2021 / 10:42 pm

Sanjeev Kumar Singh

लोकल यात्रियों के लिए पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शुरू

लोकल यात्रियों के लिए पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शुरू

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने 4 मार्च से अलग-अलग गंतव्यों के बीच चल रही आरक्षित विशेष ट्रेनों को अनारक्षित विशेष ट्रेनों के रूप में चलाने का निर्णय किया है। जबकि पैसेंजर ट्रेनों में लगने वाले स्लीपर कोचों की बुकिंग पहले की तरह जारी रहेगी। इन पैसेंजर, डेमू और मेमू ट्रेनों के अलावा दूसरी किसी ट्रेन के लिए अनारक्षित टिकट जारी नहीं करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में विभिन्न गंतव्यों के लिए पैसेंजर/डेमू/मेमू स्पेशल ट्रेनों सहित कई पूर्ण रूप से आरक्षित विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। इसी क्रम में अब सक्षम प्राधिकारी द्वारा 4 मार्च से अगली सूचना तक सामान्य द्वितीय श्रेणी, डेमू एवं मेमू डिब्बों वाली तथा 65 सेवाओं वाली कुल 33 विशेष ट्रेनों को आरक्षित विशेष ट्रेनों के बदले अनारक्षित विशेष ट्रेनों के रूप में चलाने की मंजूरी दी गई है। इन 65 विशेष सेवाओं में मुंबई सेंट्रल मंडल से 12 सेवाएं, वडोदरा मंडल से 13 सेवाएं, रतलाम मंडल से 22 सेवाएं, अहमदाबाद मंडल से 8 सेवाएं, राजकोट मंडल से 6 सेवाएं और भावनगर मंडल से 4 सेवाएं शामिल हैं। इन 33 ट्रेनों में से 29 ट्रेनें पैसेंजर ट्रेन कैटेगरी की हैं, जबकि अन्य 3 ट्रेनें मेल/एक्सप्रेस कैटेगरी की हैं। ट्रेन नंबर 09077/78, 09007/08 और 09341/42 आंशिक रूप से अनारक्षित होंगी, जिनमें केवल सामान्य श्रेणी के कोच अनारक्षित माने जाएंगे। रेलवे ने बताया कि पैसेंजर, डेमू, मेमू ट्रेनों की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्द्र पर 4 मार्च से रोक दी जाएगी। हालांकि, ट्रेन नंबर 09007 और 09077 में स्लीपर क्लास के 3 डिब्बों को पीआरएस के माध्यम से आरक्षित रखा जाएगा और शेष कोच अनारक्षित होंगे।
ट्रेन नंबर 09341, 09345 और 09007 में अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस किराये की वसूली जारी रहेगी। वर्तमान में केवल इन्हीं ट्रेनों के लिए यात्रा टिकट जारी किए जाएंगे। इन ट्रेनों को छोडक़र किन्हीं अन्य ट्रेनों के अनारक्षित टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन करें। फेस मास्क पहनें और कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें।
यह ट्रेनें शुरू होंगी अनारक्षित

09023/09024 मुंबई सेंट्रल-वलसाड

09077/09078 नंदुरबार-भुसावल

09007/09008 सूरत-भुसावल

09152/09151 सूरत-वलसाड

09154/09153 वलसाड-उमरगाम

09377/09378 उधना-नंदुरबार

09155/09156 सूरत-वडोदरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो