
स्पाइसजेट की सूरत-उदयपुर फ्लाइट को लेकर हंगामा
सूरत.
सूरत एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की सूरत-उदयपुर फ्लाइट को लेकर मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ। स्पाइसजेट द्वारा अचानक फ्लाइट रद्द कर देने पर यात्री नाराज हो उठे। दो घंटे से यात्री स्पाइस जेट की बस में फंसे रहे। यात्रियों ने बिना कारण बताए फ्लाइट रद्द करने से बस से उतरने से मना कर दिया। बाद में बताया गया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट रद्द की गई है।
सूरत से उदयपुर की स्पाइसजेट फ्लाइट में मंगलवार को यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि पहले फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे की थी। कंपनी से मैसेज आया कि अब फ्लाइट रात 8 बजे उड़ान भरेगी। इसलिए यात्री शाम 6 बजे से सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे। फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे से रात 8 बजे क्यों की गई, इसका कारण नहीं बताया गया।
यात्री परेशान होने लगे
शाम 7 बजे कंपनी की बस में यात्रियों को बिठाया गया। बस को रनवे की ओर ले जाया जा रहा था, तभी बस को रोक दिया गया। रात 10 बजे तक यात्रियों को बस में ही बिठाकर रखा गया। इससे यात्री परेशान होने लगे। यात्रियों ने जब पूछताछ की तो बताया गया कि फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। यह सुनकर यात्री नाराज हो उठे। यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने उतरने से मना कर दिया।
स्पाइस जेट की बस में हंगामा चलता रहा
यात्रियों ने मांग उठाई कि कंपनी के बड़े अधिकारियों को बुलाकर फ्लाइट के रद्द होने का कारण बताया जाए। देर रात तक एयरपोर्ट के अंदर स्पाइस जेट की बस में हंगामा चलता रहा। स्पाइस जेट के कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी कारण के चलते सूरत-उदयपुर फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई तथा अंत में फ्लाइट को रद्द किया गया। यात्रियों को रिफंड का ऑफर तथा दूसरे दिन यात्रा का अवसर दिया गया, लेकिन यात्री बस से नहीं उतरने की जिद कर बैठे रहे। यात्रियों का कहना है कि हंगामा होने के बाद भी न पुलिस, न स्पाइस जेट के अधिकारी एवं सूरत एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी उनसे मिलने आए।
Published on:
18 Dec 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
