
केमिकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के बजाय मिल मालिक इसे सीधे शहर के बीच से बहने वाली खाडिय़ों में छोड़ देते हैं।

रात के दौरान कई जगह पर खाडिय़ों में अवैध तरीके से केमिकल वेस्ट छोड़ा जाता है।

खाडिय़ों में जहरीले केमिकल वेस्ट का निस्तारण करने से भी शहर में जल प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है।

केमिकल के कारण खाडिय़ों से सिर फटने वाली बदबू उठती है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।