
मेले की तैयारियां शुरू : महुवा के वांसकुई गांव में प्रतिवर्ष होली से पहले लगता है मेला
बारडोली.
गोलीगढ़ मेला दक्षिण गुजरात का प्रसिद्ध मेला है। जिसमें दक्षिण गुजरात सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। तापी जिले की महुवा तहसील के वांसकुई गांव में प्रतिवर्ष होली से पहले रविवार को गोलीगढ़ मेले का आयोजन किया जाता है। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मेले को लेकर खास कर सूरत, नवसारी, तापी, डांग और वलसाड जिले के आदिवासी समाज के लोगों में काफी महत्व है। प्रतिवर्ष होली के पवित्र त्योहार से पहले रविवार को गोलीगढ़ का मेला महुवा तहसील के वांसकुई गांव स्थित गोलीगढ़ बापा के ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर में लगता है।
गोलीगढ़ बापा के मंदिर में सिर्फ एक ही दिन मन्नत पूरी होने की परंपरा के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। लोक कथानुसार वर्षों पूर्व गांव में दो भाई रहते थे। दोनों भाई हॉल में जो मंदिर है इसी जगह पर मवेशी चराने के लिए आते थे। इसी जगह पर बैठकर दोनों भाई शरीर में होने वाले फोड़े, चिकनपॉक्स और अन्य बीमारियों के मरीजों को जड़ी-बुटियों से उपचार करते थे, जिससे सभी बीमारियां दूर हो जाती थी।
कई साल तक दवा देने के बाद एक भाई की होली के पहले रविवार को मृत्यु हो गई। इसके दूसरे साल ही दूसरे भाई की भी होली के पहले रविवार को मृत्यु होने से ग्रामीणों ने दोनों की प्रतिमाएं बनाकर पूजा-अर्चना करने लगे। इन दोनों भाईयों की याद मे प्रतिवर्ष यहां पर लोग अपनी मन्नत पूरी करने आने लगे। इस मेले में दक्षिण गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मन्नत पूरी करने आते हैं।
इस ऐतिहासिक मेले को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु मेले तक सरलता से पहुंच सके इसके लिए एसटी विभाग द्वारा बारडोली, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा बस डिपो से अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जाएगा।
Published on:
14 Mar 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
