25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ प्रदेश में यूं मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर

2 min read
Google source verification
patrika

संघ प्रदेश में यूं मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सिलवासा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग ने खानवेल उपजिला अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में फिजीशियन, आर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजिस्ट, पेडियाट्रिक, ईएनटी, मानसिक रोग, नेत्र व बालरोग विशेषज्ञों ने सेवा दी।
शिविर में सांसद नटू पटेल, सिलवासा नगरपालिका प्रमुख राकेशसिंह चौहान, उपप्रमुख अजय देसाई भी पहुंचे। सांसद ने अस्पताल के वार्ड में मरीजों से बातचीत की। अस्पताल प्रभारी डॉ. गणेश वरणेकर ने बताया कि शिविर में मांदोनी, सिंदोनी, रूदाना, दूधनी के मरीज ज्यादा आए। दोपहर दो बजे तक चले शिविर में कुल 1021 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें 302 सामान्य रोग, 97 गायनेक, 67 आर्थो, 62 ऑप्थेल्मिक, 97 चर्मरोग, 80 फिजीशियन, 98 पेडियाट्रिक, 63 सर्जरी, 48 ईएनटी, 26 मेंटल, 59 डेंटल तथा 22 फिजीयोथैरेपी मरीेजों ने स्वास्थ्य जांच कराई। अस्पताल में मरीजों के पंजीकरण, जांच और दवा वितरण के लिए अलग अलग व्यवस्था की। नेत्र जांच में मिले मोतियांबिंद के रोगियों को ऑपरेशन की जानकारी दी गई।

जरुरतमंद की मदद, मनाया जन्मदिन


दमण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सांसद लालु पटेल ने घर आए जरुरतमंद परिवार की मदद की और बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया। सोमवार सुबह सांसद निवास पर बिहार मूल का कच्चीगांव निवासी जरुरतमंद परिवार के सदस्य व अन्य लोग पहुंचे। उनके साथ सात माह का बच्चा भी था। उन्होंने सांसद को बताया कि वापी के रेम्बो अस्पताल में इस 7 माह के बच्चे की मां ईलाज के लिए भर्ती थी और इस दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल में 70-80 हजार का बिल बकाया है और परिवार के पास रकम की व्यवस्था नही है। इस पर सांसद पटेल ने अस्पताल के डॉ. तेजस शाह व श्रीवास्तव से बातचीत की और डिस्काउंट करवाकर बकाया रकम भरवाई। मृतका की अंत्येष्टि के लिए भी सहायता राशि दी गई और बाद में मंदिर में मोदी का जन्मदिन मनाया गया।

भाजपा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को शहर में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया। देवका रोड पर मोटी माता मंदिर में मोदी के जन्मदिवस पर महाआरती की गई और इसमें भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल, नगरपालिका चेयरमैन शौकत मिठानी, महामंत्री वासु पटेल, प्रवक्ता मजिद लघानी, जिला अध्यक्ष दिपेश टंडेल समेत अन्य मौजूद थे। बाद में पार्टी की ओर से मरवड सरकारी अस्पताल में मरीजों को फूड-पैकेट वितरित किए। नवीनगर में एक सौ जरुरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई।