
SURAT NEWS : होटल, गेस्ट हाउस व पार्लर ही नहीं घरों में भी चल रहा हैं देहव्यापार !
सूरत. मानव तस्करी व महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए गठित एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एटीएचयू) व इंवेस्टिगेटिव यूनिट फॉर क्राइम एगेंस्ट वुमन(आईयूसीएडब्ल्यू) की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने गेस्ट हाउस, फ्लैट व स्पा की आड में चल रहे देहव्यापार के अड्डों पर छापे मारे। मजबूर महिलाओं को देहव्यापार के दलदल में झोंकने वाले संचालकों, दलालों व ग्राहकों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से फरार पाए गए कुछ लोगों को वांछित भी घोषित किया हैं। वहीं पकड़ी गई युवतियों की काउन्सलिंग कर उन्हें मुक्त कर दिया।
दिल्ली गेट के गेस्ट हाउस से तीन आरोपियों को पकड़ा
एटीएचयू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली गेट स्थित स्टेट्स गेस्ट हाउस में देह व्यापार करवाया जाता है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने छापा मारा। वहां से भारतीय मूल की चार युवतियों को मुक्त करवाकर गेस्ट हाउस के संचालक उधना हरिनगर निवासी नूर जमाल शेख व दो ग्राहकों उमरगाम निवासी आकाश व पांडेसरा निवासी प्रदीप को पकडा।
नूर शेख से प्राथमिक पूछताछ में बताया कि गेस्ट हाउस का मालिक संकेत कोसिया है। वह उसी के लिए काम करता है। एक अन्य बाप्टी बंगाली के साथ मिल कर गेस्ट हाउस संचालन करता है। नानजी नाम का दलाल कमीशन लेकर युवतियों व ग्राहकों को लाता है। पुलिस गेस्ट हाउस से नकदी समेत 39 हजार रुपए का सामान जब्त किया। महिधरपुरा थाने में मामला दर्ज कर फरार संकेत, बाप्टी व नानजी को वांछित घोषित किया हैं।
अडाजण के फ्लैट में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा
आईयूसीएडब्ल्यू की टीम ने पालनपुर जकातनाका स्थित प्रयागराज अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर छापा मारा। वहां से देह व्यापार के आरोप में दो संचालकों अडाजण एसएमसी क्वाटर्स निवासी राहुल साहू व रितिक जैन व एक ग्राहक सायण निवासी विक्रम मंडल को पकड़ा। मौके से नकदी, सात मोबाइल फोन, एक स्कूटर समेत 76 हजार का सामान जब्त किया।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मूल निवासी राहुल व रितिक ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे राजेश उर्फ रॉकी के लिए काम करते थे। उसी ने देह व्यापार के लिए यह फ्लैट किराए पर लिया था। वही युवतियों व ग्राहकों को यहां भेजता था। पुलिस ने अडाजण में केस दर्ज कर फरार राजेश की तलाश शुरू की है।
उधना दरवाजा क्षेत्र के स्पा पर छापा
आईयूसीएडब्ल्यू की टीम ने सलाबतपुरा पुलिस के साथ मिल कर उधना दरवाजा की नवरंग बिल्डिंग में चल रहे स्पा पर छापा मारा। पुलिस ने स्पा की संचालक रेख मंडल, कर्मचारी फिरोज पीर व एक ग्राहक मुकेश पटेल को गिरफ्तार किया। नकदी व मोबाइल समेत 25 हजार420 रुपए का सामान जब्त किया।
यहां पांच युवतियों से देह व्यापार करवाने वाली रेखा ने पूछताछ में बताया कि अब्दुल कमाल नामक दलाल युवतियों को देह व्यापार के लिए भेजता था। सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार अब्दुल कमाल को वांछित घोषित किया है।
-----------------------
Published on:
28 Feb 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
