
prostitution : स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापे
सूरत. क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वेसू क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार के दो अड्डों पर सोमवार शाम छापे मारे। दोनों ठिकानों से 9 युवतियों को मुक्त करवाकर देहव्यापार करवाने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों की माने तो मुखबिर से सूचना मिली थी कि नंदिनी -1 के निकट वेस्टफील्ड कॉम्प्लेक्स में स्थित फील फैमिली स्पा व लकी फैमिली स्पा में युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता हैं। जिसकी तस्दीक कर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को दोनों ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
पुलिस ने लक्की फैमिली स्पा की संचालक मीना राजपूत, ग्राहक सिकंदर कुशवाह को पकड़ा। इसी तरह फील फैमिली स्पा से संचालक श्रुति चौधरी उर्फ मुस्कान व कर्मचारी संतोष घोष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों स्पा के मालिकों को वांछित घोषित किया हैं। आरोपी मजबूर युवतियों को स्पा में लाकर उनसे देह व्यापार करवाते थे।
कपल बॉक्स पर दबिश
पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित आस्था कॉरपोरेट बिल्डिंग में चल रहे कपल बॉक्स पर करवाई की। यहां स्थित देशी चाय ठेका रेस्टोरेंट का संचालक राकेश राठौड़ व राजकुमार गौतम दोनों युवक युवतियों को अवैध रूप से अपने रेस्टोरेंट में कपल बॉक्स की सुविधा मुहैया करवाते थे।
--------------------
टेम्पो से 3.15 लाख रुपए की शराब बरामद
- शराब तस्करी के आरोप में दो जनें गिरफ्तार
सूरत. गोड़ादरा पुलिस ने देवध पानी की टंकी के निकट एक टेम्पो से 3.15 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया हैं तथा एक अन्य को वांछित घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक कडोदरा निवासी रामदेव सोसायटी निवासी दुर्गेश मेवाड़ा व श्री निवास सोसायटी निवासी सावरिया सिंह रावत दोनों मिलकर शराब तस्करी कर रहे थे।
वे कडोदरा निवासी शराब माफिया अशोक मेवाड़ा के लिए काम करते थे। दोनों के अशोक के कहने पर टेम्पो में शराब छिपा कर रविवार रात सूरत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर गोड़ादरा पुलिस ने दोनों को देवध पानी की टंकी के पास रोक कर गिरफ्तार कर लिया।
---------------------------
चोरी की बाइक के साथ बेरोजगार युवक गिरफ्तार
सूरत. क्राइम ब्रांच ने पांडेसरा इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पांडेसरा सुडा आवास निवासी आरोपी दिनेश लाखे ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसके पास कोई काम नहीं था। अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए उसने उधना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराई थी। जिसे वह बेचने की फिराक में था। सोमवार को क्राइम ब्रांच ने उसे संदिग्ध हालात में बाटली बॉय के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
-------------------
Published on:
08 Nov 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
