
यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्रियों को होली डे स्पेशल का इंतजार
संजीव सिंह @ सूरत.
दीपावली व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में मारामारी की स्थिति है। खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। 15 अक्टूबर के बाद से ही दीपावली की भीड़ शुरू हो जाएगी। इसके बाद छठ पूजा के यात्री भी बढ़ जाएंगे। आलम यह है कि घर जाने वाले यात्री कंफर्म टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग 100 से 150 के पार तक पहुंच चुकी है। हालांकि, पश्चिम रेलवे ने अब तक यूपी-बिहार समेत विभिन्न गंतव्यों के लिए दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा का इंतजार है।
सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में दीपावली और छठ पूजा पर गांव जाते हैं। त्योहार पर घर जाने वालों को ओपनिंग के समय ही ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा। बुकिंग खुलते ही ट्रेनें फुल हो गईं, जिससे यात्रियों के लिए घर तक का सफर मुश्किलभरा हो गया है। यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 375-400 हो गई है। सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में 22 और 25 अक्टूबर को ट्रेन नो रूम है। इसके अलावा 15, 18, 29 अक्टूबर और एक नवम्बर को लंबी वेटिंग है, जिसके कन्फर्म होने की संभावना नहीं के बराबर है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार पर घर जाने के लिए इन दिनों यात्री रिजर्वेशन करवाने के लिए स्टेशन पर आ रहे हैं।
तत्काल में भी नहीं मिल रही जगह
रेलवे में 24 घंटे पहले कन्फर्म टिकट मिलने के लिए तत्काल रिजर्वेशन की सुविधा है। उसमें भी कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। कम सीटों के कारण बुकिंग ओपनिंग के कुछ मिनटों में ही फुल हो जाती है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में यात्रियों की निगाहें तत्काल टिकट पर लगी हैं। इसके लिए सुबह से ही लंबी लाइन रिजर्वेशन सेंटर के बाहर लग जाती है। ज्यादातर यात्रियों को तत्काल टिकट में निराशा हाथ लगती है। ट्रेनों में 'नो रूम’ के चलते तत्काल टिकट मिलने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है।
यूपी-बिहार की ट्रेनों में लंबी वेटिंग और नो-रुम
दीपावली आने में अब कुछ सप्ताह का ही समय बचा है। इसके लिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री त्योहार में ट्रेन से सुरक्षित सफर करते हैं। लेकिन यात्रियों की संख्या के मुताबिक कम सीटों के कारण हर साल इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। सूत्रों ने बताया कि उधना-बनारस सुपरफास्ट नई ट्रेन में उद्घाटन के बाद ही दीपावली सीजन के सभी फेरे फुल हो गए थे। 20929 उधना-बनारस सुपरफास्ट में 14 अक्टूबर को 95, 21 अक्टूबर को 308, 28 अक्टूबर को 173 वेटिंग मिल रही है। वहीं नवंबर के भी सभी फेरे फुल हैं। इसके अलावा 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में अक्टूबर और नवंबर में सभी फेरे फुल हैं। 21 और 23 अक्टूबर को इसमें 350 से 400 वेटिंग है।
Published on:
13 Oct 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
