- भेस्तान के नजदीक चलती ट्रेन से यात्री के गिरने के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन
सूरत. भेस्तान रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री के मामले में रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू की है। पुलिस ने कहा कि यात्री के भाई ने गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हाथ की पकड़ छूटने से हादसा हुआ। उसका मोबाइल ट्रैक के किनारे से मिला है। दूसरी तरफ रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे पुलिस ने ट्रैक के किनारे तथा प्लेटफार्म पर बंदोबस्त बढ़ा दिया है।
जानकारी के मुताबिक भेस्तान रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम को मोहमद इर्शाद आलम (30) ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे। 108 एम्बुलेंस में उनको नई सिविल अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसका दाहिना पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। उसके सिर, बाएं पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात को सूरत रेलवे पुलिस निरीक्षक एम. एस. वसावा ने भेस्तान स्टेशन पर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनों के आने-जाने के समय पर ट्रैक के किनारे या प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढऩे और उतरने के दौरान विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। वहीं उधना रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक सचिन ठाकुर ने ट्रैक के किनारे बंदोबस्त बढ़ा दिया है। घटना 19102 सूरत-विरार मेमू में उधना से सचिन जाने के दौरान हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक उधना स्टेशन से लिंबायत फ्लाई ओवरब्रिज, कर्व के आसपास दिन और रात पारी में दो-दो जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा उधना से सूरत तथा प्रमुख पार्क ब्रिज तक ट्रैक के किनारे जवान लगाए गए हैं। रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ निश्चित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। ट्रैक के किनारे होने वाले अपराध और अलग-अलग ट्रेन में चोरियों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की है। -
स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है
मुम्बई मंडल के सीनियर अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की है। प्राथमिक पूछताछ में यात्री किस तरह असंतुलित होकर ट्रेन से गिरा है। उसका मोबाइल भी ट्रैक के किनारे मिला, जो उसे लौटा दिया गया है। घटना पर स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा है।
संतोष कुमार सिंह राठौर, सीनियर डीएससी, रेलवे सुरक्षा बल, मुम्बई.