सूरत. पश्चिम रेलवे में ग्रीष्मावकाश सीजन के चलते काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच सूरत रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक यात्री चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में फंस गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री की जान बचाई है।
सूत्रों के मुताबिक सूरत रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल बालकर बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात थे। दोपहर 12.05 बजे के करीब प्लेटफार्म संख्या एक पर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। इसी ट्रेन में नागपुर से अहमदाबाद के लिए पराग अशोक कुमार तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के बी-7 कोच में 25, 26 और 28 नं. सीट पर परिवार के साथ सफर कर रहे थे। इसी दौरान किसी काम से पराग प्लेटफार्म पर उतरे। कुछ देर बाद ट्रेन प्लेटफार्म पर चली तो उसने चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया। इसी दौरान पराग का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ बालकर ने यात्री को देख लिया और उसे बचाने के लिए दौड़ा। बालकर ने यात्री को प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप से बाहर खींचा। हालांकि हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रूक गई थी। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस घटना में आरपीएफ स्टाफ की मदद से यात्री की जान बचाई गई। गौरतलब है कि सूरत स्टेशन पर भीड़ के दौरान इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। अप्रेल और मई में ही दो-तीन मामलों में आरपीएफ स्टाफ की कार्रवाई से यात्री की जान बचाई गई हैं।