
पोस्ट विभाग की सेम डे पार्सल डिलीवरी सर्विस शुरू
सूरत. पोस्ट विभाग की ओर से शहर में शुक्रवार से सेम डे पार्सल डिलीवरी सेवा शुरू हो गई। शहर के 12 पोस्ट ऑफिस के कार्यक्षेत्र में रह रहे लोगों को इस सेवा का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को सूरत के हैड पोस्ट ऑफिस में गुजरात सर्कल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल नीरज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सूरत डिविजन के सीनियर सुप्रिटेंडेंट शिशिर कुमार, सीनियर पोस्ट मास्टर एम.डी. दानानी, सूरत पश्चिम डिविजन के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट विशाल जाधव मौजूद थे। यह सेवा शुरू होने से शहर में पार्सल बुक करने पर उसी दिन डिलीवर हो जाएगा।
पोस्ट विभाग के मुताबिक सेम डे पार्सल डिलीवरी सर्विस का कार्य क्षेत्र सूरत हैड पोस्ट ऑफिस, सगरामपुरा पुतली, नानापुरा पोस्ट ऑफिस, एस.वी.आर. कॉलेज पोस्ट ऑफिस, कतारगाम पोस्ट ऑफिस, वराछा रोड पोस्ट ऑफिस, नवयुग कॉलेज पोस्ट ऑफिस, रांदेर पोस्ट ऑफिस, ए.के. रोड पोस्ट ऑफिस, अलथाण पोस्ट ऑफिस, बॉम्बे मार्केट पोस्ट ऑफिस और उधना पोस्ट ऑफिस रहेगा।
Published on:
03 Mar 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
