
SCAM IN SMC : नहीं बन रही खाद फिर भी पास हो रहे लाखों की बिल !
सूरत. आर्गेनिक कचरा प्लांट की मशीने पिछले छह माह से बंद होने के बावजूद पिछले छह माह से ठेकेदार के नाम पर लाखों रुपए के बिल पास हो रहे होने का मामला सामने आया है। मनपा में विपक्ष के पार्षद अस्लम साइकिल वाला ने आरोप लगाया है कि सरथाणा नेचर पार्क और स्मीमेर अस्पताल में मनपा के आर्गेनिक कचरा प्लांट में छह मशीने है। जो पिछले छह माह से बंद पड़ी है तथा उन पर मिट्टी परतें जम गई है। फिर भी कागजों में इन मशीनों का चालू दिखा कर उनसे ठेकेदार के नाम पर बिल पास किए जा रहे है। प्रति माह एक लाख रुपए का बिल पास किया जा रहा है। जिसमें कामदारों की फर्जी हाजरी दिखाई जाती है तथा आर्गेनिक कचरे से खाद बनाई गई दर्शाई जाती है। ठेकेदारों से मिलीभगत कर बंदरबांट की जा रही है। गौरतलब है कि घरों से निकले वाले सब्जियों, खाद्य पदार्थो आदि के गीले कचरे को प्रोसेस कर उससे ऑर्गेनिक खाद बनाने के उदेश्य से मनपा ने सरथाणा नेचर पार्क व स्मीमेर अस्पताल में मशीनें लगाई थी।
Published on:
24 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
