21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : कपड़ा व्यापारी पर जान लेवा हमले से सनसनी

SURAT NEWS: - दुकान में घुस कर चाकू से किया हमला, हमलावर फरार, व्यापारी की हालत नाजुक - Sensation due to the attack on a cloth merchant -Attacked with knife by entering shop, attacker absconding, trader's condition critical

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : कपड़ा व्यापारी पर जान लेवा हमले से सनसनी

SURAT NEWS : कपड़ा व्यापारी पर जान लेवा हमले से सनसनी

सूरत. कपड़ा बाजार में शुक्रवार शाम एक व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची सलाबतपुरा पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर छानबिन शुरू कर दी है। हालांकि हमलावर व हमले के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अडाजण आनंद महल रोड निवासी तरुण पुत्र ओमप्रकाश सदाना पर शुक्रवार शाम किसी ने हमला किया।

शाम करीब सात बजे तरुण बैगमवाडी शुभम मार्केट में स्थित अपनी दुकान मंगल क्रिएशन पर थे। उस दौरान अज्ञात युवक ने चाकू से हमला किया। सीने में वार कर दिए। बचने के लिए तरुण अपनी ७०३ नम्बर की दुकान से निकल कर भागे और कुछ दूर ७०८ नम्बर की दुकान के सामने गिर पड़े। हमलावर मौके से भाग निकला। बाद में गंभीर हालत में तरुण को महावीर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं खबर मिलने पर मौके पर पहुंची। सलाबतपुरा पुलिस को मौके से एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के जरिए जांच शुरूकर दी है। सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मूल निवासी तरुण पर हमला उसी की दुकान में काम करने वाले किसी युवक ने किया। युवक के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा था। बहरहाल पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

बचाव में हुई देरी
चर्चा है कि तरुण पर हमले के वक्त कोई बजाव के लिए आगे नहीं आया। हमले के बाद तुंरत उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया। जिसकी वजह से मौके पर ही बहुत अधिक रक्तश्राव हो गया।