24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैलेन्द्र कुमार ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का कार्यभार संभाला

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं

2 min read
Google source verification
surat photo

शैलेन्द्र कुमार ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का कार्यभार संभाला

सूरत.

मुम्बई सीएसटी स्थित प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार को पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर शैलेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। वह भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरटीएस) के 1985 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह मध्य रेल और पश्चिम रेलवे के मुख्य माल भाड़ा परिवहन प्रबंधक, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेल के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री विपणन) तथा पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पद पर नियुक्ति से पूर्व कुमार मुंबई सीएसटी स्थित प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पद पर कार्यरत थे।

बान्द्रा-भगत की कोठी समर स्पेशल का फेरा बढ़ा

सूरत. पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के लिए समर स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। ग्रीष्मावकाश में यात्रियों की भीड़ देखते हुए पश्चिम रेलवे ने यह व्यवस्था की है। ट्रेन सं. 04818 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 2 से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर क्रमश: प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 8.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन सं. 04817 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन भगत की कोठी से २९ मई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर क्रमश: सोमवार एवं गुरुवार को 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा,अहमदाबाद, महेसाणा, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर और समदड़ी स्टेशनों पर ठहरेगी।