20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांति सागर की जमानत खारिज

दुष्कर्म के मामले में आरोपित जैन मुनि शांतिसागर की नियमित जमानत याचिका बुधवार को अदालत ने खारिज कर दी।वड़ोदरा की एक युवती ने...

2 min read
Google source verification
Shanti Sagar's bail rejected

Shanti Sagar's bail rejected

सूरत।दुष्कर्म के मामले में आरोपित जैन मुनि शांित सागर की नियमित जमानत याचिका बुधवार को अदालत ने खारिज कर दी।वड़ोदरा की एक युवती ने तीन महीने पहले जैन मुनि शांतिसागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अठवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अगले ही दिन गिरफ्तारी के बाद अदालत ने शांतिसागर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

पुलिस की ओर से इस मामले में शांतिसागर के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के बाद मुनि ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। दूसरी तरफ युवती ने शांतिसागर की जमानत याचिका खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी। इस पर सोमवार को सुनवाई खत्म होने के बाद बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। उल्लेखनीय है कि शांतिसागर ने आरोप पत्र दायर होने से पहले भी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया था।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री उत्तम हरजी पटेल की अंतिम यात्रा में बुधवार को सैकड़ों लोग शामिल हुए। 91 वर्षीय उत्तम भाई पटेल का लंबी बीमारी के बाद डुमलाव स्थित पैतृक आवास पर मंगलवार को निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही लोग उनके आवास पर जुटने लगे थे। बुधवार को आवास से ही अंतिम यात्रा निकाली गई, इसमें गुजरात सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर वन एवं आदिजाति मंत्री रमण पाटकर के साथ ही दानह सांसद नटू पटेल, पारडी विधायक कनु देसाई, कपराडा से कांग्रेस विधायक जीतू चौधरी, कांग्रेस नेता गौरांग पंड्या समेत उनके सैकड़ों समर्थक शामिल हुए।

आसपास से बड़ी संख्या में किसान व आदिवासी भी इस दौरान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि खेड सत्याग्रह के प्रणेता ईश्वर देसाई के साथ उन्होंने पारडी में किसान आंदोलन को सफल बनाया था। कई बार विधायक और सांसद के रूप में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए लोग याद करते हैं।