25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार महिला पर चाकू से हमला

घायलावस्था में सूरत के स्मीमेर अस्पताल मे भर्ती किया गया

2 min read
Google source verification
file


बारडोली

कड़ोदरा में दुकान में गुटखा अच्छा नहीं रखने का उलाहना देते हुए एक ग्राहक ने दुकानदार महिला पर चाकू से हमला कर दिया। महिला को घायलावस्था में सूरत के स्मीमेर अस्पताल मे भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार कड़ोदरा की हरिधाम सोसाइटी निवासी माधुरी सिकंदर शर्मा (25) घर में ही किराना की दुकान चलाती है। माधुरी का पति सिकंदर सूरत मे बॉम्बे मार्केट के पास एक हैयर सैलून मे काम करता है। मंगलवार शाम 5 बजे माधुरी दुकान पर बैठी थी, तभी उसकी ही सोसाइटी में रहता मनीषसिंह राजदेवसिंह वहां गुटखा लेने आया। गुटखा लेने के बाद दुकान में अच्छा गुटखा नहीं रखने के मामले में कहासुनी करने लगा और बाद में गुस्से में आकर कहीं से चाकू लाकर माधुरी के गले के पास वार कर भाग निकला। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल माधुरी को सूरत के स्मीमेर अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। माधुरी ने मनीषसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक फांसी पर झूला
बारडोली

महुवा तहसील के वलवाड़ा गांव मे ओलण नदी के किनारे 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वलवाड़ा गांव के गामतल फलिया निवासी दीपक गोरखदास प्रसाद (20) हाट बाजार मे सब्जी बेचता था। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे दीपक का शव ओलण नदी किनारे एक बबूल के पेड़ पर लटका मिला। दीपक के पिता गोरखदास प्रसाद ने महुवा पुलिस को तत्काल जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक का शव लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की।
33 जोड़े शादी के बंधन से जुड़े
बारडोली

तापी जिले के निझर और महाराष्ट्र के प्रकाशा क्षेत्र के लेउवा पाटीदार गुर्जर समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दक्षिण के काशी कहे जाने वाले प्रकाशा के अन्नपूर्णा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन लेउवा पाटीदार गुर्जर ग्लोबल मण्डल के द्वारा किया गया। जिसमे 33 नवयुगल शादी के बंधन मे बंधे।