
patrika
सूरत.
श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शुक्रवार को बाबा श्याम का अनूठा दरबार एक सौ इक्यावन किलो सूखे मेवे की अनगिनत मालाओं से सजा। इस मौके पर 451 किलोग्राम वजनी मिल्ककेट काटकर श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम को हैप्पी बर्थडे टू यू बोला और अपने भक्तिभाव को व्यक्त किया। इस दौरान मंदिर में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शाम को मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय श्यामभक्त संतोष माखरिया, गीतगोविंद व कोलकाता के कुमार दीपक ने भजनों की लगातार प्रस्तुति दी। इस दौरान गायकों ने श्याम जन्म हम ऐसे मनाए, मौज उड़ाए-मौज उड़ाए..., प्यारा-प्यारा श्यामधणी का खूब सज्या दरबार...आदि भजन गाए। बाबा के जन्मोत्सव मौके पर श्याम बाबा का सूखे मेवे से शृंगार के अलावा गर्भगृह के बाहर मंदिर प्रांगण को श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने शृंगार बासुंरी, खिलौने, टॉफी-चॉकलेट समेत अन्य बाल लुभावन सामग्री से सजाया। मंदिर में बाबा श्याम, सालासर हनुमान व शिव दरबार के अनूठे शृंगार के दर्शन का दौर देर रात तक चलता रहा। वहीं, मध्यरात्रि 451 किलो के मिल्ककेक को काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। बाद में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को केक बांटा गया। वहीं, शनिवार तडक़े तक ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। बाबा के जन्मोत्सव मौके पर आतिशबाजी का आयोजन भी मंदिर प्रांगण के बाहर किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्ट के प्रकाश तोदी, सुशील गाडोदिया, विनय बेरीवाला, महेश अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल समेत कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
सुबह से लगी रही श्यामभक्तों की कतारें
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से श्यामभक्तों की कतार वेसू के श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में लगी जो कि मध्यरात्रि तक जारी रही। सुबह में शहर के विभिन्न इलाकों से श्याम भक्त समूह में निशान ध्वज लेकर मंदिर पहुंचे।
Published on:
09 Nov 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
