20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब बदलेगी सिलवासा बस स्टेंड की सूरत

बस स्टेंड की जर्जर इमारत, यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि

less than 1 minute read
Google source verification
कब बदलेगी सिलवासा बस स्टेंड की सूरत

कब बदलेगी सिलवासा बस स्टेंड की सूरत

सिलवासा. सिलवासा परिवहन निगम बस स्टेंड की हालत खस्ता है। बस स्टेंड की इमारत जर्जर हो गई है। पिछले तीन दशक में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है, लेकिन बुनियादी सुविधाए ना के बराबर हैं। यहां से गुजरात, महाराष्ट्र परिवहन निगम के अलावा सिलवासा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बसें चलती हैं, जिससे यात्री भार बस स्टेंड पर निरंतर बढ़ रहा है।


बस स्टेंड की जर्जर इमारत की दीवार व कमजोर छत से हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। पूरी इमारत में जगह-जगह लोहे के सरिए व क्रंक्रीट दिखाई देने लगा है। भवन की छत का प्लास्टर क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर रहा है। इमारत कमजोर होने से ऊपर के कमरे बंद कर दिए हैं। बस स्टॉप के प्लेटफार्म की छत भी टूट गई हैं।


सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी में बस स्टेंड के नवनिर्माण को शामिल किया गया है। बस स्टेंड इमारत के नवनिर्माण का प्रपोजल तैयार हो रहा है। नए भवन के निर्माण पर करीब 8 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसमें पार्किंग, प्रतीक्षालय, शॉप्स, यात्रियों के विश्रामालय की सुविधा रहेगी। सिलवासा बस स्टेंड से रोजाना 100 से अधिक बसें संचालित होती हैं, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं के बराबर हैं।
दादरा नगर हवेली में रेलमार्ग नहीं होने से यात्री बसों पर निर्भर हैं। यहां से रोजाना अहमदाबाद, गोधरा, भरूच, नासिक, शिरडी, मुंबई, धुलिया के लिए बस चलती हैं। प्रतिदिन करीब 5-6 हजार यात्री विभिन्न बसों से यात्रा करते हैं। बस स्टेंड गुजरात परिवहन निगम के अधीन संचालित है। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन इसके प्रति उदासीन रहा, वहीं गुजरात परिवहन निगम का व्यवहार सौतेला से कम नहीं है।