
राजस्थान जाने वाली समेत छह ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनों में स्थायी तौर पर द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे लगाने का निर्णय किया है। इसके अलावा राजस्थान जाने वाली तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इससे प्रतीक्षासूची के यात्रियों की टिकटें कन्फर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजऱ तीन जोड़ी ट्रेनों में स्थाई तौर पर द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में बान्द्रा से एक मार्च से तथा गाजीपुर सिटी से 3 मार्च से अतिरिक्त दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस में बान्द्रा से 10 जून से तथा गोरखपुर से 13 जून से अतिरिक्त एक द्वितीय श्रेणी का सामान्य डिब्बा जोड़ा तथा द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा निकाल दिया जाएगा।
ट्रेन सं. 19039/19040 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस में बान्द्रा से 11 जून से तथा मुजफ्फरपुर से 14 जून से अतिरिक्त एक द्वितीय श्रेणी का सामान्य डिब्बा जोड़ा जाएगा और एक शयनयान डिब्बा निकाल दिया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान जाने वाली तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसमें ट्रेन संख्या १२९४०/१२९३९ जयपुर-पुणे एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान डिब्बा एक मार्च तक जोड़ा जाएगा।
२२४७५/२२४७६ बीकानेर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस में 29 फरवरी तक एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। १४८०६/१४८०५ बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में दो मार्च तक एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान डिब्बा एक मार्च तक जोड़ा जाएगा।
Published on:
12 Feb 2020 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
