
SMC : समिति स्कूलों के विकास की ग्रांट पर सामान्य सभा में हंगामा
आप पार्टी के 14 पार्षदों ने अपनी ग्रांट को समिति स्कूल के विकास के लिए नगर प्राथमिक शिक्षा समिति को सौंप दी है। करीब तीन करोड़ रुपए की ग्रांट का क्या हुआ इसका हिसाब पिछले लंबे समय से समिति के पदाधिकारियों के पास से मांगा जा रहा है। हिसाब नहीं मिलने पर आरटीआई का सहारा भी लिया गया, लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं मिला। बुधवार को समिति की सामान्य सभा चल रही थी। तब आप ने अपनी दी गई ग्रांट का हिसाब वापस मांगा। इस मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। आप की ओर से भाजपा पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रांट का हिसाब छुपाने की बात कही गई। इस मामले में देर तक गरमा-गरम बहस चलती रही। आप के कार्यकर्ता कई सारे बैनर्स लेकर सामान्य सभा में ग्रांट का हिसाब देने की मांग करते रहे।
Surat Municipal Corporation सूरत महानगर पालिका SMC को नेशनल मेडिकल कमिशन National Medical Commission (एनएमसी) के आदेश के सामने झुकना पड़ा है। एनएमसी के आदेश के चलते सूरत मनपा पर 32 लाख से अधिक का आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इंटर्नशिप की फीस वसूलने की जगह अब मनपा की ओर से विदेशी विद्यार्थियों को स्टाइपेंड देना होगा।
Published on:
28 Sept 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
