22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMC : समिति स्कूलों के विकास की ग्रांट पर सामान्य सभा में हंगामा

सूरत. सूरत महानगर पालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की बुधवार को हुई सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने अपनी ग्रांट को समिति स्कूलों के विकास लिए दान कर दिया है। इस अनुदान का क्या हुआ इसका हिसाब लंबे समय से मांगा जा रहा है। लेकिन हिसाब नहीं मिलने पर आप ने भाजपा के पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सामान्य सभा में हंगामा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
SMC : समिति स्कूलों के विकास की ग्रांट पर सामान्य सभा में हंगामा

SMC : समिति स्कूलों के विकास की ग्रांट पर सामान्य सभा में हंगामा

आप पार्टी के 14 पार्षदों ने अपनी ग्रांट को समिति स्कूल के विकास के लिए नगर प्राथमिक शिक्षा समिति को सौंप दी है। करीब तीन करोड़ रुपए की ग्रांट का क्या हुआ इसका हिसाब पिछले लंबे समय से समिति के पदाधिकारियों के पास से मांगा जा रहा है। हिसाब नहीं मिलने पर आरटीआई का सहारा भी लिया गया, लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं मिला। बुधवार को समिति की सामान्य सभा चल रही थी। तब आप ने अपनी दी गई ग्रांट का हिसाब वापस मांगा। इस मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। आप की ओर से भाजपा पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रांट का हिसाब छुपाने की बात कही गई। इस मामले में देर तक गरमा-गरम बहस चलती रही। आप के कार्यकर्ता कई सारे बैनर्स लेकर सामान्य सभा में ग्रांट का हिसाब देने की मांग करते रहे।

Surat Municipal Corporation सूरत महानगर पालिका SMC को नेशनल मेडिकल कमिशन National Medical Commission (एनएमसी) के आदेश के सामने झुकना पड़ा है। एनएमसी के आदेश के चलते सूरत मनपा पर 32 लाख से अधिक का आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इंटर्नशिप की फीस वसूलने की जगह अब मनपा की ओर से विदेशी विद्यार्थियों को स्टाइपेंड देना होगा।