
मेज थपथपाकर कर कटौती के प्रस्ताव को दी मंजूरी
विनीत शर्मा
सूरत. सूरत मनपा का वित्त वर्ष 2023-24 का बजट आने वाले सालों के लिए बेहद खास रहने जा रहा है। कोरोना से निपटने में आर्थिक रूप से कमजोर होती जा रही मनपा के खजाने को भरने के लिए यह नई दिशा देगा। इसके लिए मनपा ने इस बार के बजट में एक नया नजरिया सामने रखा है। आय के नए स्रोत खड़े करने के लिए बजट पर चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने कई अहम सुझाव दिए थे। इन सुझावों को मनपा प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और उसके व्यावहारिक विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
कोरोनाकाल में संक्रमण पर काबू पाने के लिए मनपा ने अपना खजाना खोल दिया था। इसका असर मनपा की आर्थिक सेहत पर पड़ा जिससेशहर के विकास की रफ्तार थमती दिख रही थी। संक्रमण पर काबू पाने के बाद अब फिर विकास के कामों के साथ मनपा आगे बढ़ रही है। इसके लिए कोरोनाकाल में कमजोर हुई आर्थिक सेहत को सुधारने की जरूरत है। साथ ही मनपा का रेवेन्यू खर्च भी 50 फीसदी को पार कर गया है, जो तेजी से आगे बढ़ रहे किसी भी संस्थान के लिए खतरे की घंटी है। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक यह खर्च किसी भी स्थिति में 25 फीसदी के आसपास ही रहना चाहिए। रेवेन्यू खर्च पर काबू पाना मनपा के लिए बड़ी चुनौती है। मनपा प्रशासन भी यह समझ रहा है और वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में यह दिख भी रहा है। सामान्य सभा में बजट पर चर्चा के दौरान पार्षद भी इस खतरे को लेकर संजीदा दिखे और मनपा के आमदनी के स्रोत बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने कहा भी कि बढ़ते रेवेन्यू खर्च के अंतर को कम करना जरूरी है। साथ ही आमदनी के दूसरे विकल्पों पर भी नजर रखनी होगी।
चर्चा के दौरान कई पार्षदों ने आय के नए स्रोतों को लेकर अहम सुझाव भी दिए थे। पार्षदों ने कहा कि सर्कल डवलप करने वाली एजेंसी से प्रीमियम भी लिया जाना चाहिए। साथ ही टर्सरी ट्रीटिड पानी देने के लिए नए औद्योगिक क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने की जरूरत बताई। इसके अलावा कई सब्जी मंडियों को पीपीपी मोड पर देने और पीपलोद में गौरव पथ पर लगने वाली लॉरियों को खाली प्लॉट पर शिफ्ट कर फूड जोन बनाने समेत अन्य सुझाव दिए। मनपा प्रशासन ने भी इन सुझावों गंभीरता से लिया है। सर्कल डवलप करने वाली एजेंसी से प्रीमियम के प्रस्ताव पर अधिकारियों ने संभावनाएं तलाशने की कवायद भी शुरू कर दी है।
Published on:
23 Feb 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
