
उधना रेलवे स्टेशन से स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने पकड़ी शराब
उधना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) ने छापे की कार्रवाई करके एक व्यक्ति को बीयर की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। बाद में आरोपी को उधना रेलवे थाने में लाकर तलाशी ली गई। इसमें 216 बीयर की टीन बरामद हुई, जिसकी कीमत 21,600 रुपए बताई गई है। सूरत और उधना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से शराब लाने-ले जाने के मामले सामने आते रहते हैं।
ट्रेन और स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस और आरपीएफ सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में शराब की हेराफेरी पर अब तक लगाम नहीं लगाई जा सकी है। उधना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को स्टेट मॉनिटरिंग सेल के उप निरीक्षक आर. बी. झाला ने प्लेटफार्म संख्या चार पर छापे की कार्रवाई की। इसमें महाराष्ट्र नंदूरबार जिले की नवापुर तहसील के पचंबा गांव निवासी विश्वजीत उर्फ विश्वास बृहस्पति पाडवी को शराब के तीन बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। विश्वजीत को रेलवे पुलिस थाने में लाकर जांच की गई तो 216 बीयर की टीन, एक मोबाइल और पांच हजार रुपए समेत कुल 26,800 रुपए का सामान जब्त किया है।
इस मामले में सप्लायर महाराष्ट्र नंदूरबार निवासी भैया और शराब मंगवाने वाले सूरत निवासी कालु और अशोक को भी फरार घोषित किया गया है। गौरतलब है कि त्योहार के सीजन में सुरक्षा बंदोबस्त कड़ी थी, तब कुछ समय के लिए शराब की हेराफेरी पर रोक लग गई थी। अब सीजन खत्म होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सामान्य होते ही बुटलेगरों ने एक बार फिर ट्रेनों से शराब की हेराफेरी शुरू कर दी है।
Published on:
23 Nov 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
