24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG : OLX पर 25 रुपए में बिक्री के लिए छात्र !

SURAT NEWS : - सूरत साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच - Surat cybercrime police registered a case and started investigation

less than 1 minute read
Google source verification
OMG :  OLX पर 25 रुपए में बिक्री के लिए छात्र !

OMG : OLX पर 25 रुपए में बिक्री के लिए छात्र !

सूरत. ओएलएक्स साइट पर बिक्री के लिए एक छात्र का पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त छात्र की शिकायत पर साइबर क्राइम सैल (CYBER CRIME CELL SURAT) ने जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम सैल के सूत्रों का कहना है कि गत २७ जून को इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर थी। पोस्ट में ओएलएक्स (OLX) का स्क्रीन शॉट था जिसमें एलएलबी में पढऩे वाले एक छात्र की फोटो सहित जानकारी थी तथा उसे मानसून सैल के तहत मात्र २५ रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध बताया गया था। साथ ही पंचायत एक्सपर्ट, टेडी बीयर आदि विशेषण भी दिए गए थे। इस पोस्ट के बारे में किसी मित्र से पीडि़त छात्र को पता चला तो उसने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क साधा और इंस्टाग्राम (INSTAGRAM) अकाउन्ट धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्र ने शिकायत में यह भी बताया कि उक्त अकाउन्ट धारक उसकी व कॉलेज में अन्य लोगो की भी मजाक मस्ती के बहाने अलग अलग पोस्ट डाल कर उन्हें परेशान करता रहता है। बहरहाल साइबर क्राइम सैल के इंचार्ज पुलिस निरीक्षक जेबी आहिर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।