
कड़ी मेहनत, योजना और आनंद का मंत्र अपनाएं विद्यार्थी : रेड्डी
सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में बुधवार को कॅन्वेंशन हॉल में 51वां पदवीदान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 12 विद्यालयों के 107 पाठ्यक्रमों के 32 हजार 330 छात्र-छात्राओं को मेडल्स तथा पदवी दी गई। इसके अलावा 84 पीएचडी तथा 20 एमफिल धारकों को भी पदवी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय पूर्व ऑल राउन्डर क्रिकेटर कपिल देव मौजूद रहे।
क्रिकेटर कपिल देव ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान सीखने पर बल दिया। मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विद्यार्थियों से कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन शिक्षा जीवनभर व्यक्ति के साथ रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान आनंदित रहने का अनुरोध किया। पढ़ाई से जब थोड़ा थक जाएं तो थोड़ा खेल खेल लेना चाहिए। जिस कार्य में रुचि हो, वही करना चाहिए। उन्होंने माता-पिता को मित्र बनाकर बच्चों को भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक ज्ञान देते हैं, उससे बड़ा कुछ नहीं है। दूसरे की सफलता की नकल से बचें और अपनी पहचान स्वयं बनाने का प्रयास करें। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए तीन शब्द कड़ी मेहनत, योजना और आनंद का मंत्र अपनाने के लिए कहा। विशेष अतिथि कवि राजेश रेड्डी ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए कपिल देव से अच्छा आदर्श कोई नहीं है। उन्होंने अपनी दो गज़़ल भी सुनाई।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. शिवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हाल में उच्च अभ्यासक्रम में परिवर्तन की जरूरत है। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। उद्योग और शैक्षणिक संस्थाओं को मिलकर इसका रास्ता निकालना चाहिए। उद्योगों के भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों में उपयुक्त कौशल के विकास के लिए बदलाव की आवश्यकता है। डॉ. गुप्ता ने कहा गुजरात में पहली बार इवेंट मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे रोजगार प्रदान करने व प्लेसमेंट के लिए अलग से विभाग शुरू किया गया है। सरकार द्वारा छह करोड़ के अनुदान से हिन्दी और संस्कृत विभाग का निर्माण किया जाएगा। यूनिवॢसटी की इंचार्ज कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र पटेल ने कपिल देव और कवि राजेश रेड्डी समेत अन्य मेहमानों का स्वागत किया।
Published on:
27 Feb 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
