शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्माई गई हिन्दी फिल्म ये कैसी है आशिकी शुक्रवार को देश के सौ से अधिक
सूरत।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्माई गई हिन्दी फिल्म ये कैसी है आशिकी शुक्रवार को देश के सौ से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। गुजराती फिल्मों में काम करने वाले अधिकांश कलाकारों की वजह से इस फिल्म के प्रति शहरवासियों की दिलचस्पी होने का दावा किया जा रहा है।
शुक्रवार को चौक स्थित कानजी देसाई हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान कलाकारों ने फिल्म के बारे में जानकारी दी। फिल्म की कहानी-पटकथा लिखने वाले जमीन खान (राजदीप) ने बताया कि फिल्म के गीतों की दो लाख से अधिक सीडी बिक चुकी हैं। फिल्म के 98 फीसदी हिस्से की शूटिंग सूरत और आसपास के क्षेत्रों में हुई है। फिल्म के निर्माता जी.एन.भाई और वंदना रावल हैं, जबकि निर्देशन सुभाष शाह ने किया है।