
SURAT KAPDA MANDI: बैठक में व्यापार सुधार की प्रतिबद्धता जताई
सूरत. सिल्कसिटी सूरत की कपड़ा मंडी के व्यापार को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की बैठक में मौजूद व्यापारियों व आढ़तियों ने व्यापार सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक के दौरान आढ़तिया एसोसिएशन के अलावा साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन, मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक की जानकारी में एसोसिएशन के प्रमुख प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि कपड़ा व्यापारी के एजेंट-आढ़तिया बदलकर नए की मध्यस्थता से व्यापार करने समेत अन्य कई व्यापारिक मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। व्यापार सुधार में सप्लायर के साथ-साथ एजेंट-आढ़तियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और यही वजह है कि इन्हें व्यापारिक विश्वास में लेकर आगे बढ़ना चाहिए।बैठक में एसजीटीटीए के अध्यक्ष सुनील जैन व महामंत्री सचिन अग्रवाल ने व्यापारिक बैठक को बेहतर बताते हुए एसजीटीटीए एप के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस एप के माध्यम से देशावर मंडियों के व्यापारियों को उनके व्यापारिक व्यवहार के आधार पर रेंटिंग दी जा सकती है। इससे सभी व्यापारियों को स्वस्थ कारोबार का लाभ मिल सकेगा। एमएमटीए के कमलेश जैन ने बैठक में बताया कि एसोसिएशन में पंजीकृत एजेंट-आढ़तिया के माध्यम से ही व्यापार किया जाना चाहिए, ताकि मुश्किल स्थिति से बचा जा सकें।
बैठक के दौरान एसएमए के महेश पाटोदिया, घनश्याम बंसल, प्रदीप केजरीवाल, शशि अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल आदि व्यापारियों ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत एक नियमावली बनाकर आढ़तिया-एजेंट को संस्था से जोड़कर सूरत कपड़ा मंडी के व्यापार को अधिक सुरक्षित बनाए जाने के प्रयास पर सर्वसम्मति से जोर दिया गया।
Published on:
08 Nov 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
