
सांसद की मांग पर शुरू हुई सूरत-महुआ विशेष ट्रेन, लेकिन साप्ताहिक
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए चार और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इसमें सूरत-महुआ स्पेशल ट्रेन भी शामिल की गई है। सूरत सांसद दर्शना जरदोष ने कुछ दिन पहले ही संसद में बजट चर्चा के दौरान सूरत-महुआ स्पेशल प्रतिदिन चलाने की मांग की थी। इस पर ट्रेन चलाई तो गई है, लेकिन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन नंबर 09071 सूरत-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल 14 अप्रेल से सूरत से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 4.25 बजे महुवा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09072 महुवा-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल 14 अप्रेल से महुवा से प्रत्येक बुधवार को रात 8.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, जोरावरनगर, वंधावन सिटी, लिंबडी, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर ठहरेगी।
दूसरी ट्रेन 02216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह 02215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 22 मार्च से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरिवली, सूरत, भरुच, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबू रोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडग़ांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर कोच शामिल हैं।
तीसरी ट्रेन 09093 पोरबंदर-संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और रविवार को सुबह 6.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। वापसी में 09094 संतरागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल 18 अप्रेल से संतरागाछी से प्रत्येक रविवार को रात 8.10 बजे रवाना होगी और मंगलवार को शाम 6.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन जाम जोधपुर, उपलेटा, जैतलसर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरुच, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चंपा, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर और खडग़पुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन 09094 का बिष्नुपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन नंबर 02216 की बुकिंग 21 मार्च को तथा ट्रेन नंबर 09093 की बुकिंग 22 मार्च से शुरू होगी। ट्रेन नंबर 02216 गरीब रथ के सामान्य किराये पर चलेंगी और बाकी ट्रेनें स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।
Published on:
20 Mar 2021 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
