
surat news- टैक्निकल कारणों से अटकी टफ की फाइलें जल्दी क्लीयर करने का आश्वासन
सूरत
कपड़ा उद्योग की समस्या सुनने और निकाल के लिए गांधीनगर पहुंचे टैक्सटाइल सेक्रेटरी के समक्ष सूरत के कपड़ा उद्यमियों ने जी भर कर अपना दुख व्यक्त किया और यदि अब राहत नहीं मिली तो समस्या गंभीर होने की बात कही। कपड़ा सेक्रेटरी ने उद्यमियों की बात सुनकर उचित निकाल करने का आश्वासन दिया।
कपड़ा उद्यमियों ने टैक्सटाइल सेक्रेटरी रवि कपूर ने कहा कि टैक्सटाइल इन्डस्ट्री के नवीनीकरण के लिए शुरू की गई टैक्सटाइल अपग्रेडेशन फंड योजना में सब्सिडी के लिए वीवर्स ने गुहार लगाई है। लेकिन फॉर्म में छोटी-छोटी गलतियों के कारण वह फाइलें पास नहीं हो रही है। इस कारण लगभग छह हजार फाइलें रूक गई है। यह पास होने पर 800 करोड़ रुपए की सब्सिडी रिलीज होगी। वीवर्स ने कहा कि हाल में ही हाइकोर्ट में इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर वीवर्स के पक्ष में फैसला आने के बाद उन्हें जल्दी रिफंड मिले इसकी व्यवस्था की जाए। विदेश से आयातित कपड़ों पर शून्य ड्यूटी होने के कारण भी निर्यात पर असर पडऩे की समस्या व्यक्त की। वीवर्स ने बताया कि
पावर टैक्स योजना में लाभ लेने के लिए मशीनों की संख्या 8 से 16 होने के कारण सूरत के उद्यमी इसका लाभ नहीं ले पा रहे इसलिए मशीनों की संख्या बढ़ानी चाहिए। कपड़ों पर जीएसटी की दरें यथावत रखने के लिए गुहार लगाई। कपड़ा सेक्रटरी ने कपड़ा उद्यमियों की बात ध्यान से सुनी और टफ योजना सहित तमाम मुद्दों पर जल्दी से जल्दी निकाल लाने का आश्वासन दिया। मीटिंग के दौरान फैडरेशन ऑफ इन्डियन आर्ट सिल्क वीविंग इन्डस्ट्री के चेयरमैन भरत गांधी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई, कपड़ा उद्यमी धीरू शाह, मयूर गोलवाला, आशिष गुजराती, हिमांशु बोडावाला, समीर पटेल, धीरेन थरनारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
06 Sept 2019 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
