21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: अलूणा व्रत पर्व की पूर्णाहुति, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

शहर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को रात्रि जागरण का आयोजन, इसके बाद शनिवार सुबह तापी किनारे जवारा विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालु

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: अलूणा व्रत पर्व की पूर्णाहुति, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

SURAT NEWS: अलूणा व्रत पर्व की पूर्णाहुति, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

सूरत. मां पार्वती व भगवान महादेव की आराधना का पांच दिवसीय पर्व अलूणा व्रत शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। पर्व की पूर्णाहुति पर व्रती किशोरियां, युवतियां व नवविवाहिताएं दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त रही और रात्रि में जागरण आयोजन में शामिल हुई। इसके बाद शनिवार सुबह तापी नदी किनारे जवारा विसर्जन के लिए छोटी-छोटी बच्चियां भी अभिभावकों के साथ पहुंची। जवारा विसर्जन से पहले नदी के घाट पर सभी ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और बाद में जवारों का विसर्जन किया।
शहर समेत दक्षिण गुजरात में आषाढ़ कृष्णपक्ष एकादशी से गौरी व्रत की शुरुआत हुई और इसमें छिोटी-छोटी बच्चियों ने माता पार्वती व शिवजी की आराधना शुरू की। इसके बाद त्रयोदशी तिथि से अलुणा एवं जया-पार्वती व्रत की शुरुआत पिछले दिनों हुई थी। इस दौरान व्रती कन्याओं, युवतियों एवं नवविवाहिताओं ने रोज सुबह शिवालय जाकर विधि-विधान से माता पार्वती की पूजा-अर्चना व कथा श्रवण की और अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। शुक्रवार को व्रत की पूर्णाहुति के मौके पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रात्रि में वराछा, कतारगांव, कोट विस्तार, राजमार्ग, अडाजण, पालनपुर पाटिया समेत कई इलाकों की सड़कों पर व्रती बच्चियां, किशोरियां व युवतियां अपने अभिभावकों के साथ दिखाई दी। इस मौके पर कई सोसायटी और अपार्टमेंट में गरबा नृत्य के आयोजन भी रात्रि जागरण के दौरान किए गए। इसके बाद शनिवार सुबह से ही शहर के विभिन्न क्षेत्र में तापी नदी किनारे स्थित घाटों पर व्रती कन्याओं, युवतियों एवं नवविवाहिताएं सज-संवरकर जवारा विसर्जन के लिए पहुंची। जवारा विसर्जन से पहले नदी के घाट पर सभी ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और बाद में जवारों का विसर्जन किया।