19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SWIMMING : सूरत की मोनिका नागपुरे ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब

- 31 वीं अखिल भारतीय वीर सावरकर समुद्री तैराकी प्रतियोगिता 31st All India Veer Savarkar Sea Swimming Competition - Surat's Monica Nagpure won the title for the third time in a row

less than 1 minute read
Google source verification
SWIMMING : सूरत की मोनिका नागपुरे ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब

SWIMMING : सूरत की मोनिका नागपुरे ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब


सूरत. सौराष्ट्र के वेरावल में हुई 31 वीं अखिल भारतीय वीर सावरकर समुद्री तैराकी प्रतियोगिता में सूरत की मोनिका नागपुरे ने बाजी मारी। उसने आन्द्रे समुद्र तट से वेरावल समुद्र तट के बीच 16 नॉटीकल माइल की दूरी 4 घंटे 39 मीनट में पूरी कर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ उसने अपनी हेट्रीक भी पूरी की। पिछले दो सालों से वह लगातार यह प्रतियोगिता जीत रही है। इस बार प्रतियोगिता में कुल १९ खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। जिनमें 12 गुजरात, 6 महराष्ट्र व एक पश्चिम बंगाल से था। मोनिका के अलावा सूरत की दर्शना सेलर ने 5 घंटे 24 मिनट के साथ दूसरा व सूरत की ही मेहाली भाजीवाला ने 5 घंटे 31 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में सूरत के उन्मीत सूरती ने 7 घंटे 10 मिनट के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यहां उल्लेखनीय है कि तैराकी में सूरत के खिलाड़ी पिछले एक दशक से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। खास कर महिला वर्ग में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे है।