26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत के व्यापारी चाहते हैं कि पार्सल को भी आ जाए पैर

पार्सलों को यूपी-बिहार भेजना बना सिरदर्द ट्रांसपोर्टर ने बंद की बुकिंग, व्यापारियों को ऑर्डर रद्द होने की आशंका

2 min read
Google source verification
file photo





सूरत

जीएसटी के कारण लग्नसरा का पचास प्रतिशत व्यापार गंवा चुके कपड़ा व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट में पार्सल बुक नहीं होने के कारण बाकी का व्यापार गंवाना पड़ रहा है। यूपी और बिहार के कई ट्रांसपोर्टर्स ने दो दिन से ऑर्डर की बुकिंग बंद कर दी है। उनका कहना है कि गोडाउन फुल होने के कारण वह नए ऑर्डर नहीं ले सकते, जबकि व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा रुपए देने पर ऑर्डर बुक कर लिए जाते हैं।
जीएसटी के कारण दिवाली सहित अन्य त्योहारों की खरीद पर असर रहा था। साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स, दोनों सेगमेंट में व्यापार चालीस प्रतिशत घट गया था। व्यापारियों को उम्मीद थी कि दिवाली पर कम खरीद की वह आगे भरपाई कर लेंगे। इन दिनों यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों से अच्छी खरीद हो रही है। ट्रांसपोर्ट में ऑर्डर बुक नहीं होने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापारियों का कहना है कि लग्नसरा के दिनों में यूपी, बिहार, उत्तराखंड सहित देशभर से कम, मध्यम और हेवी रेंज की साडिय़ों तथा ड्रेस की अच्छी डिमांड रहती है। इन दिनों अन्य राज्यों से अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर माल की बुकिंग लेने से इनकार कर रहे हैं। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि सामान्य दिनों के मुकाबले बुकिंग ज्यादा है, इसलिए गोडाउन फुल हैं। नए पार्सल रखने की जगह नहीं होने से वह नए ऑर्डर नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा ड्राइवरों की संख्या कम होने से भी गाडिय़ां नहीं जा रही हैं। दो सप्ताह बाद हालात सामान्य हो जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि एकाध सप्ताह बाद उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि अन्य राज्यों के कई व्यापारियों ने ऑर्डर रद्द कर दिए हैं और कुछ दिनों में माल नहीं मिला तो अन्य व्यापारी भी ऑर्डर रद्द कर देेंगे।
ट्रक कम, पार्सल ज्यादा
एक अप्रेल से कई राज्यों में ई-वे बिल लागू कर दिए जाने से कई व्यापारी एक अप्रेल से पहले माल की डिलीवरी करना चाहते हैं। वह ज्यादा से ज्यादा पार्सल ट्रांसपोर्ट में भेज रहे हैं। ट्रकों की संख्या कम होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स कई राज्यों के ऑर्डर लेना बंद कर चुके हैं।

नहीं ले रहे हैं बुकिंग
मैं चार दिन से कानपुर भेजने के लिए पार्सल ट्रांसपोर्ट पर भेज रहा हूं, लेकिन ट्रांसपोर्टर कभी गाड़ी नहीं होने तो कभी गोडाउन फुल होने का कारण बताकर पार्सल बुक नहीं कर रहे हैं। यूपी, बिहार के सभी ट्रांसपोर्ट में यही हालत है। ऐसा ही रहा तो ऑर्डर रद्द हो जाएगा।
रिंकेश लालवाणी, व्यापारी