– प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू करनी पड़ी :
इस बार मेडिकल प्रवेश की अंतिम तिथि में तीन बार बदलाव किया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) NMC ने देश के सभी राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में 30 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया था। इस बीच कई कॉलेजों को मान्यता मिलने और कई कॉलेजों की फीस में बदलाव किए जाने के कारण प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू करनी पड़ी थी। इस कारण प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर कर दी गई। कई राज्यों में सीटें खाली रहने पर इन्हें भरने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ाकर 30 सितम्बर किया गया। 30 सितम्बर को मेडिकल व डेंटल की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई।