सीबीएसई 2024 की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए विद्यार्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संदर्भ में बोर्ड ने परिपत्र जारी कर सभी स्कूलों को शेड्यूल के अनुसार पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जारी किए गए शेड्यूल का सख्ती से पालन करने का कहा है। नाम, पता और विषय सही से दर्ज करना होगा, जिससे हॉल टिकट से लेकर परीक्षा खंड में बैठने में विद्यार्थी को दिक्कत ना हो। कई स्कूल पंजीकरण और सूची में विद्यार्थियों का नाम दर्ज नहीं करते। विद्यार्थियों की जानकारी देने में भी बहाने बनाए जाते हैं। इसलिए पंजीकरण में गलती नहीं करने की भी सूचना दी गई है।