25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू

सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की मार्च 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले शिक्षकों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षकों के पंजीकरण के आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के अलावा बोर्ड परीक्षा के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।  

Google source verification

गुजरात बोर्ड की मार्च 2024 में शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आने वाले दिनों में शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन भरे जाए इससे पहले स्कूल पंजीकरण के साथ शनिवार से शिक्षकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इस संदर्भ में स्कूलों को ऑनलाइन जानकारी जमा करने का आदेश दिया गया है। पहले से करना होगा पंजीकरण : इस साल पंजीकृत हुई सभी नई स्कूलों को पहले से पंजीकरण करवाना होगा। हाल जो स्कूल कार्यरत है, उन्हें अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी। इसमें स्कूलों को चल रहे सभी वर्गों और विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी देनी होगी। स्कूल का नाम, पता और संपर्क नंबर का सत्यापन करना होगा। इसमें कोई सुधार हो तो उसकी भी जानकारी देनी होगी। साथ में शिक्षकों का भी पंजीकरण करवाना होगा।